---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: साली ने जीजाजी के साथ कर दी ऐसी हरकत, दूल्हा खो बैठा आपा, फिर….

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की वीडियो देखने को मिलती है। वहीं इंडियन शादियों में होने वाली तमाम तरह की ड्रामेबाजी तो आपने देखी ही होगी, लेकिन इस शादी का ड्रामा तो एकदम ही निराला है। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। […]

Author Edited By : Ojaswi Tripathi Updated: Apr 4, 2025 18:36

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की वीडियो देखने को मिलती है। वहीं इंडियन शादियों में होने वाली तमाम तरह की ड्रामेबाजी तो आपने देखी ही होगी, लेकिन इस शादी का ड्रामा तो एकदम ही निराला है। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक कैसे साली अपने होने वाले जीजाजी को मंडप में परेशान कर रही है। ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं और फेरों की तैयारी कर रहे होते हैं। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार भी बैठे हुए हैं। जैसे ही दूल्हा रस्मों में बिजी होता है उसे पीछे से उसकी साली पीन चुभा देती है। दूल्हे उसकी इस हरकत पर भरी महफिल में खिलखिला कर हंसने लग जाता है। कुछ देर बाद साली भी कार्यक्रम में हंस पड़ती है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि साली की हरकत पर दूल्हा चाहकर भी हंसी नहीं रोक पाता है। वेडिंग से जुड़े इस वीडियो को wedding_couple_diaries नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “शेयर करो जिसको ऐसी साली मिली चाहिए।” जीजा-साली के इस मस्ती भरे अंदाज को अभी तक हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।

First published on: Jun 24, 2021 11:31 AM