TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Court Room Viral video: जज के सामने सीनियर वकील का फोन बजा, तुरंत मिली ये सजा

Court Room Viral video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ वकील का फोन बज गया, देखिए जज ने क्या सजा दी?

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
Court Room Viral video :कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान कई बातों का ध्यान रखना होता है, चाहें वकील हो या न्याय के लिए पहुंचे आम इंसान। अगर कोर्ट रूम में नियमों का उल्लंघन होता है तो जज इसके लिए सजा भी दे सकते हैं, जुर्माना लगा सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान एक सीनियर वकील का फोन बजने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीनियर वकील का फोन बज गया। इससे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज नाराज हो गए और उन्होंने वकील को सजा दे दी। जज ने कहा कि आप इतने सीनियर होकर यहां फोन बजा रहे हैं। इस पर वकील ने कहा कि सॉरी सर, गलती हो गई। जज ने वकील से कहा कि आपका केस अब सबसे बाद में सुना में जाएगा, इससे ज्यादा कोई सजा मैं आपको नहीं दे सकता। इसके बाद वकील ने केस सुनने की अपील की लेकिन जज ने साफ इंकार कर दिया कि अब आपका केस भी नहीं सुनेंगे। आप कोर्ट में मोबाइल बजा रहे हैं। जज ने कहा कि आपको तो नई पीढ़ी के लोगों को समझाना चाहिए कि उनका फोन कोर्ट रूम में ना बजे। आप इतने सीनियर हैं कि हम आपको कुछ कह भी नहीं सकते। वकील ने कहा कि गलती हो गई , साइलेंट करना भूल गया था। इसके बाद वकील ने कहा कि बस रिपोर्ट देखना है। यह भी पढ़ें : मिलिए इंडिया की सबसे यंग CEO राधिका गुप्ता से, Shark Tank India Season-3 में नजर आएंगी बतौर Judge जज ने हंसते हुए साफ इंकार कर दिया कि हम अब आपका केस भी नहीं सुनेंगे। इस पर वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े और खुद वकील साहब भी हंसते हुए वहां से चले गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---