Heart Attack Viral Video : पिछले कुछ समय से अचानक होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई है। किसी की नाचते-नाचते मौत हो गई तो कोई गाड़ी चलाते-चलाते दुनिया से चला गया लेकिन इस वक्त एक फौजी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर खड़े होकर देशभक्ति गाने पर नाच रहा था। अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और मंच पर ही गिर पड़ा।
नाचते फौजी की मौत
मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। 31 मई को इंदौर में एक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पूर्व फौजी शामिल हुआ थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मंच पर खड़ा है, हाथों में तिरंगा है और देशभक्ति गाने पर नाच रहा है। सामने कई लोग बैठे थे जो योग करने पहुंचे।
नाचते-नाचते पूर्व फौजी की तबियत बिगड़ गई। वहीं पर ही लड़खड़ाने लगे। कुछ देर तो उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह गिर पड़े। कोई कुछ समझ पाता कि वह बेहोश हो गए। दरअसल लोगों को लगा कि फौजी मंच पर एक्टिंग कर रहे हैं और करीब एक मिनट तक लोग तालियां बजाते रहे।
देखिए वीडियो
#इंदौर आज सुबह फूटी कोठी की योगा क्लास में एक राष्ट्रीय गीत पर परफॉर्मेंस देते हुए बलवीर सिंह छाबड़ा जी का हार्ट अटैक से निधन देखें लाइव वीडियो.. #indore pic.twitter.com/nlU3bjHfFx
---विज्ञापन---— l N malviya (@LNMalviya6) May 31, 2024
काफी देर बाद जब वह नहीं उठे तो आयोजक उनके पास पहुंचे और जांच की तो पता चला कि रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वीडियो में बलविंदर सिंह छाबड़ा को शहर के अग्रसेन धाम में आस्था योग क्रांति अभियान नामक समूह द्वारा अयोजित नि:शुल्क योग शिविर में बुलाया गया था, यहां वह ‘मां तुझे सलाम’ गाने पर नाच रहे थे।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस की गंदी करतूत! 1Kg सोना ऐसी जगह छिपाया, सुनते ही आ जाए घिन्न!
वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्ट अटैक से पहले पूर्व फौजी मंच पर खड़े होकर वहां पहुंचे लोगों का मनबोल बढ़ा रहा था। जब वह मंच गिरा तो हाथ में तिरंगा था। गिरने के बाद एक शख्स करीब आया और तिरंगा उठाकर फहराने लगा। उसे एहसाह ही नहीं था कि फौजी जानबूझकर नहीं गिरा बल्कि उसे हार्ट अटैक आया था। बताया गया कि साल 2008 में बायपास सर्जरी हुई थी।