Cobra Viral Video: किंग कोबरा आमतौर पर अक्टूबर-नवंबर में हाइबरनेट करते हैं, जिसके बाद दिसंबर-जनवरी में उनके संभोग का मौसम आता है। इन जहरीले सांपों के हाइबरनेशन के स्थान अक्सर इंसानों के लिए खतरा पैदा कर देते हैं। किंग कोबरा को हाल ही में एक स्कूटी के अंदर हाइबरनेट करते हुए देखा गया।
दुपहिया वाहन से घातक नाग को निकालने के लिए प्रशिक्षित सांप बचावकर्मी को बुलाया गया। क्लिप को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर निम्नलिखित कैप्शन के साथ साझा किया, ‘स्कूटी कोबरा के लिए हाइबरनेट करने के लिए एक अच्छी जगह बन रही है। एक प्रशिक्षित बचावकर्मी इसे सुरक्षित बाहर निकालता है। ये स्टंट खुद कभी न करें।’ वायरल हो चुकी वीडियो 40k से अधिक बार देखी जा चुकी है और इसके खूब लाइक भी आए हैं।
Scooty’s are turning out to be a nice place for Cobras to hibernate. A trained rescuer takes it out safely. Never Rey these stunts on your own. pic.twitter.com/4uftl94Nl2
— Susanta Nanda (@susantananda3) November 3, 2022
---विज्ञापन---
वीडियो में जहां लोग स्कूटी से कुछ दूरी पर खड़े हैं। वहीं सांप से बचाने वाले ने स्कूटी के आगे वाले हिस्से को पेचकस से खोल दिया है। धीरे-धीरे और सावधानी से आदमी स्कूटर से कोबरा को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लेता है। वहां मौजूद लोगों घटना की वीडियो बना रहे थे और बहुत गौर से देख रहे थे। वहीं, उधर एक कुत्ता भी नजारे पर पूरी नजर रखे हुए था। जैसे ही शख्स ने सांप को पकड़ लिया और ले जाने लगा तो कुत्ता भौंकने लगा।