Trending Mirch Ka Halwa: शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में दो ही चीज सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है। पहला शादी में तैयार होकर जाना और दूसरा शादी का खाना। शादियों में आपको अलग-अलग तरह के पकवान और मिठाईयां देखने को मिलती है। ये एकमात्र ऐसी जगह है, जहां आप हर तरह के खाने को टेस्ट कर सकते हैं। हर शादी सीजन में आपको कोई न कोई सेंटर ऑफ अट्रैक्शन डिश मिल जाती है। इस बार इस लिस्ट में पहला नाम मिर्च के हलवे का है। जी हां एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप मिर्च के हलवे को वेडिंग काउंटर पर देख सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप मिर्च का हलवा देख सकते हैं। आमतौर पर शादियों में हमें गाजर का हलवा या मूंग दाल का हलवा दिखाई देता है। मगर ये सीजन कुछ खास है, जिसमें मिठाई को एक वर्जन में पेश किया जा रहा है। इस हलवे में आपको हरी मिर्च का तीखापन और मिठाई की मिठास दोनों मिलेगा। इस डिश का एक वीडियो ऑनलाइन साझा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर बहुत से रिएक्शन दिए हैं। यहां हम आपके लिए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो पर आए मजेदार कमेंट
बड़ी मिर्च से बना हलवा हरे रंग का है और इसमें मिठास और तीखेपन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है। हालांकि यह एक अजीबोगरीब मिक्स्चर है, लेकिन इसने तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यहां तक की कुछ कैटरर्स ने इसे अपने मेनू में भी शामिल किया। बता दें कि इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट आए हैं। जहां कुछ लोग इस डिश को देखकर हैरान हुए, वहीं कुछ ने सवाल किया कि यह मीठा है या मसालेदार। एक यूजर ने कमेंट किया , ‘अगर हमें हरी मिर्च चाहिए होती, तो हम पकौड़े लेते।’
यह भी पढ़ें – शिवमणि ने डोसा तवा को बनाया ड्रम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो