Viral: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसको लेकर कहना कुछ मुश्किल होता है। यह काफी हद तक यूजर्स पर भी निर्भर करता है कि जो कंटेंट वीडियो बनाने वाले ने डाला है वह जनता को अपने तक खींच पाया या नहीं। बता दें कि इंटरनेट के तमाम प्लेटफॉर्म पर शादी से जुड़े खूब वीडियो सामने आते हैं। काफी सारे सिर्फ दुल्हन और दूल्हे को लेकर ही होते हैं। अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें हैरान करने वाले काम है। दरअसल, शादी की पहली रात का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है। इसमें दुल्हन ने पति के साथ मिलकर ऐसा काम किया, जिसे देख सब अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
weddingwearguides नाम के एक चैनल ने दुल्हन और दूल्हे का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर लिखा है, ‘Me and My Husband at our wedding night’ यानी ये कपल बता रहा है कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी सुहागरात पर क्या किया। वहीं, इस वीडियो पर कैप्शन है, ‘हमें क्या सोचते हैं कि एक कपल शादी की पहली रात में क्या करेगा, लेकिन देखिए ये लोग असल में क्या कर रहे हैं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
दूल्हे का चेहरा नहीं दिखा, दुल्हन ने ही मजे लिए
वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि ये जानबूझकर केवल फनी मोमेंट के लिए बनाया गया है। इसमें वहां मौजूद दूल्हे का चेहरा तक नहीं दिख रहा है। बस लड़की की अपने एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है। वीडियो देखकर हैरानी हो गई कि दोनों मिलकर बेड पर शादी में मिले पैसों को गिन रहे हैं। इसपर लोगों ने भी खूब प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, ‘सही किया, ऐसा ही होना भी चाहिए और होता भी होगा।’