---विज्ञापन---

Viral Video : काजीरंगा में गैंडों के झुंड के सामने सफारी जीप से गिरी महिला, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Kaziranga National Park : काजीरंगा नेशनल पार्क में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक बच्ची अपनी मां के साथ गैंडे के सामने गिर पड़ी और फिर...

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 6, 2025 17:22
Share :

Kaziranga National Park : असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सफारी जीप पर सवार लोग गैंडों के झुंड के पास हैं। सड़क पर गैंडे खड़े हैं और कई जिप्सी वहां मौजूद हैं। इसी बीच एक जिप्सी जब वहां से गुजरने लगी तो एक महिला और उसकी बेटी जीप से नीचे गिर गई। इसके बाद तो सभी की चीख निकल गई।

असम में काजीरंगा नेशनल पार्क में सींग वाले गैंडों की संख्या अधिक है। बड़ी संख्या में लोग इस नेशनल पार्क में घूमने के लिए जाते हैं और जहां कई जानवर देखने को मिलते हैं। इसी नेशनल पार्क में 6 जनवरी को चौंकाने वाली घटना हुई। जब सफारी जीप पर सवार होकर पर्यटक जानवरों को देख रहे थे, तभी गैंडों के झुंड के पास एक महिला और उसकी बेटी गिर पड़ी।

---विज्ञापन---

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों से भरी कई जीप आसपास खड़ी हैं। गैंडा पार्क के अंदर एक जीप के पीछे चलता हुआ दिखाई दे रहा है। बैकग्राउंड में पर्यटकों से भरी जीपें दाईं ओर मुड़ने की तैयारी कर रही हैं। जैसे ही गैंडे सड़क से हटे तो दो जीप तेजी से वहां से निकलने लगीं। इसी बीच एक छोटी लड़की और उसकी मां जमीन पर गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें : मेरठ के OYO होटल अनमैरिड कपल्स को क्यों नहीं देंगे एंट्री? अधिकारियों ने बताई ये वजह

---विज्ञापन---

जमीन पर गिरते ही दोनों की चीख निकल गई और मदद के लिए चिल्लाने लगीं। इतने में एक और गैंडा आक्रामक तरीके से पर्यटकों की गाड़ी की तरफ आने लगा। गुस्से में पैर पटकते गैंडे को देखकर तीसरी जीप पीछे हट जाती है। गनीमत रही कि बच्ची और उसकी मां की जान बच गई।


बताया जा रहा है कि दोनों गैंडे के पास आने से पहले जीप में चढ़ने में कामयाब रहे। यह घटना कथित तौर पर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बागोरी रेंज में हुई है। इस घटना का वीडियो एक पर्यटक ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सफारी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 06, 2025 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें