Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले से एक दर्दनाक वीडियो (Fatehpur Video) सामने आया है। यहां के एक गांव में नवरात्र के मौके पर देवी जागरण का कार्यक्रम हो रहा था। जागरण में रामलीला का मंचन था। यहां हनुमान का किरदार निभा रहे एक बुजुर्ग की मंचन के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। रामलीला देख रही बुजुर्ग की पत्नी और बेटी में कोहराम मच गया। इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है।
रामस्वरूप निभा रहे थे हनुमान का किरदार
घटना फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर की है। यहां नवरात्र के मौके पर गांव में देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। गांव के ही रहने वाले रामस्वरूप (50 वर्ष) रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक वह मंचन के लिए एक तख्त पर खड़े हो गए। उनकी पूंछ में आग लगाई गई। मंचन के मुताबिक बस कुछ ही देर में लंका दहन होने वाला था।
अभी पढ़ें – इस बार हिमाचल प्रदेश में दशहरा मनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, ये रहा उनका पूरा कार्यक्रम
चक्कर आया और सिर के बल नीचे गिर गए
वह इस दौरान नाच भी रहे थे। तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वह सिर के बल जमीन पर आ गिरे। घटना के बाद पंडाल में हड़कंप मच गया। लोग कुछ समझ पाते और रामस्वरूप को अस्पताल ले जाते, उससे पहले उनकी मौत हो गई। वहीं रामलीला देखने के लिए रामस्वरूप की पत्नी अनुसुइया और बेटी रूपा भी पंडाल में मौजूद थीं। उनकी मौत पर दोनों दहाड़े मार कर रोने लगीं। पंडाल में खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया।
अभी पढ़ें – Chandauli News: नई बनाने के लिए पुरानी दीवार को तोड़ रहे थे, तभी भरभराकर गिर गई, दबकर मरे तीन मजदूर
बिना पोस्टमार्टम के कर दिया अंतिम संस्कार
ग्राम प्रधान ने बताया कि रामस्वरूप फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसे मंचन का काफी शौक था। वहीं परिवार वालों को बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। धाता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। वैसे प्रधान की ओर से मामले की जानकारी दी गई है। रविवार को राम लीला में हनुमान बने व्यक्ति की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें