---विज्ञापन---

‘युद्ध’ करते-करते सच में ‘राम-रावण’ के बीच हो गई मारपीट! रुकवानी पड़ गई रामलीला; वायरल हो रहा वीडियो

Fight Between Ram And Ravana Character : उत्तर प्रदेश के अमरोहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलीला के दौरान राम और रावण के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। मारपीट के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 14, 2024 10:07
Share :

Fight Between Ram And Ravana Character : नवरात्रि के दौरान देशभर में कई जगहों पर रामलीला का आयोजन हुआ। रामलीला में कलाकार भगवान राम, रावण, लक्ष्मण, सीता समेत कई पात्रों के किरदार निभाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा में किरदार निभाते-निभाते राम और रावण के बीच सच में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद रामलीला को रुकवाया गया, दोनों को अलग किया गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर राम और रावण के बीच युद्ध चल रहा है। रावण और राम के बीच लड़ाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक वहां मौजूद हैं लेकिन इसी बीच राम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकारों के बीच विवाद हो गया और वह मंच पर ही आपस में लड़ने लगे।

---विज्ञापन---

राम रावण के बीच सच में हुई लड़ाई

पहले तो लोगों को लगा कि दोनों की लड़ाई स्क्रिप्ट के हिसाब से हो रही है लेकिन कुछ ही देर बाद लोगों को अंदाजा हो गया कि ये लड़ाई स्क्रिप्टेड नहीं बल्कि सच में हो रही है। वहां मौजूद लोग तुरंत बीच बचाव के लिए पहुंचे और ‘राम-रावण’ को अलग किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कई बार ऐसा हो जाता है जब लोग किरदार में डूब जाते हैं। एक ने लिखा कि ये बहुत शर्मनाक है कि मंचन के दौरान राम और रावण के बीच सच में मारपीट हो गई। एक अन्य ने लिखा कि धर्म को डुबाने में ऐसे लोगों का हाथ बहुत ज्यादा है। एक ने लिखा कि राम का किरदार निभाना आसान है, उसके जैसा बन पाना बहुत मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : ‘मालिक नहीं हो, भैया मत कहना, एटीट्यूड जेब में रखना, कैब चालक के नियम पर छिड़ गई बहस

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये लोग भूल जाते हैं कि ये किरदार ही नहीं निभा रहे, बल्कि आस्था को जीवंत कर रहे होते हैं लेकिन शर्म है कि इन्हें आती नहीं। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों को रामलीला से बैन कर देना चाहिए। एक अन्य सोशल सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि रामलीला को भी बदनाम किए दे रहे हैं, क्या ही बोला जाए।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 14, 2024 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें