Trending Video: सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, ताकि वह वायरल हो जाएं और फेम का हिस्सा बन सकें. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी बोल उठेंगे वाह, क्या बात है. वीडियो में एक पिता ने अपने नवजात शिशु का स्वागत अक्षय खन्ना के डांस स्टाइल से किया है. जी हां, वही डांस जो इन दिनों सभी के बीच धूम मचा रहा है.
धुरंधर मूवी में अक्षय खन्ना का स्टेप काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. न केवल एक्टर का डांस, बल्कि गाना भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है. इस गाने का मतलब जानने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक पिता ने अपनी नन्ही सी बेटी का स्वागत धुरंधर के डांस स्टाइल में किया, जिसे देखकर लोगों ने प्यार भरे कमेंट किए और पिता के डांस की जमकर तारीफ की. आपको बता दें कि यह वीडियो पूरे इंटरनेट पर छा चुका है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स ने लिखा, “वाह, मजा आ गया देखकर”, तो किसी ने पिता की खुशी को देखकर लिखा, “बहुत ही भाग्यशाली है बेटी, जिसे ऐसा पिता मिला.” कई लोगों ने इस वीडियो पर दिल वाले और प्यार भरे कमेंट किए.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी तरह का दिखावा नहीं, बल्कि एक पिता की सच्ची खुशी साफ नजर आती है. नवजात बेटी के आने की खुशी में पिता का यह अनोखा अंदाज लोगों को भावुक भी कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता पूरे दिल से डांस करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहा है, मानो वह अपनी बेटी के लिए इस पल को जिंदगी भर यादगार बनाना चाहता हो. यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ वायरल ही नहीं हुआ, बल्कि लोगों के दिलों से भी जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी










