Viral Video: सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आज कल एक विदेशी लड़की का डांस वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।
वायरल हुई इस अमेरिकी महिला ओमाला की इंस्टाग्राम टाइमलाइन, डांस वीडियो का एक संग्रह है। वह अपने इन डांस वीडियो में भांगड़ा को कई देसी गानों पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें बॉलीवुड गानों से लेकर पंजाबी चार्टबस्टर्स तक शामिल हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वायरल हुई अगली क्लिप में वो, निम्रत खैरा के पंजाबी ट्रैक सानु ता बुलानो वि गया के साथ उसका लिप सिंकिंग है। भारतीय गहनों के साथ कुर्ता-पायजामा और दुपट्टा पहने, ओमाला क्लिप में अपने अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित करने में कामयाब रही हैं।
ओमाला के इंस्टाग्राम बायो में कहा गया है कि वह एक “self-taught Bhangra dancer” हैं और अगर उसके कई वीडियो पर टिप्पणियों पर ध्यान दिया जाए, तो उसके फॉलोअर्स को उसके ये डांस स्टेप्स बहुत पसंद आते हैं उनकी दिलचस्प अदाएं और बढ़िया डांस मूव्स यूजर्स के वाह वाही लूटने के लिए पर्याप्त हैं। इनके भांगड़ा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर धमाल मचाते रहते हैं।