---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: 12 लड़के…पर आंटी का कातिलाना डांस, नेहा कक्कड़ बोलीं- अहा अहा अहा…

Viral Video: पिछले काफी समय से सोशल मीडिया (social media) पर लड़कियाें का डांस, भाभी डांस वायरल हो रहा है। भाभियां इंस्टाग्राम (Instagram)रील्स बनाकर डाल रही हैं। लेकिन अब आप देखिए आंटी का डांस (aunty dance) । यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Dec 13, 2022 22:26
आंटी डांस

Viral Video: पिछले काफी समय से सोशल मीडिया (social media) पर लड़कियाें का डांस, भाभी डांस वायरल हो रहा है। भाभियां इंस्टाग्राम (Instagram)रील्स बनाकर डाल रही हैं। लेकिन अब आप देखिए आंटी का डांस (aunty dance) । यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस Viral Video को खुद नेहा कक्कड़ (neha kakkar) ने पोस्ट किया है।

https://www.instagram.com/reel/CmGaCKdDc6g/?utm_source=ig_web_copy_link

---विज्ञापन---

अपने इंस्टाग्राम पर नेहा ने यह चंद सेकंड का डांस वीडियाे डाला। वीडियो में चश्मा लगाकर एक आंटी शॉल ओढ़े डांस कर रही हैं। पीछे नेहा व टॉनी कक्कड़ का ….12 लड़के साथ घूमे, तेरा बॉयफ्रेंड कौन सा …..बैकग्राउंड में बज रहा है। आंटी पीले रंग के सूट सलवार पहने जमकर कमर लचका रही हैं।

आंटी के इस डांस को नेटिजन बेहद पसंद कर रहे हैं

आंटी इतने मन से डांस स्टेप कर रही हैं कि वह गाने के बोल के साथ मैच हो रहा है। आंटी के इस डांस को नेटिजन बेहद पसंद कर रहे हैं। कुछ घंटों के भीतर ही इस वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक और 2 हजार से अधिक कमेंट आ गए हैं। लोग कमेंट कर आंटी के डांस, उनके गाने की पसंद और जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

नेहा कक्कड़ ने किया टैग 

नेहा ने अपनी पोस्ट में @saj.khan.2310 को टैग करते हुए लिखा 12 लड़के गाना ट्रेंडिंग कर रहा है और इस पर लोगों का प्यार मिल रहा है। इस पर उनके भाई tonykakkar ने अपने इंस्टाग्राम से जवाब दिया Neha kakkar की आवाज गाने को स्पेशल बना देती है। यह तुम्हारी वजह से है नेहा। लव यू और 12 लड़के गाना गाने के लिए शुक्रिया।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 13, 2022 08:38 PM
संबंधित खबरें