सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी हंसी मजाक तो कभी हैरान कर देने वाले नजारे सामने आते हैं. इन दिनों एक स्कूटी सवार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे खुद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर दो युवक सवार हैं और स्कूटी को सांप की तरह सड़क पर लहराया जा रहा है. वायरल होने की चाह में कुछ लोग अपनी और दूसरों की जान तक जोखिम में डालने से नहीं चूकते. यह वीडियो उसी लापरवाही की एक ताजा मिसाल बन गया है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: मेंढक की तरह हो गया शख्स का चेहरा, चौंका देगा चीन का ये वायरल वीडियो
स्टंट के दौरान कैसे हुआ हादसा?
वीडियो में साफ नजर आता है कि सड़क पर कई छोटी बड़ी गाड़ियां चल रही हैं. इसके बावजूद स्कूटी सवार युवक कभी दाईं ओर तो कभी बाईं ओर स्कूटी को घुमा रहा है. बीच सड़क पर इस तरह का स्टंट किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है. कुछ ही देर में स्टंटबाजी का अंजाम भी सामने आ गया. आगे चल रही एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश में स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और युवक बीच सड़क पर ही गिर पड़ा. हादसा इतना अचानक था कि देखने वाले भी हैरान रह गए. गनीमत रही कि उस वक्त पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन नहीं आया.
लोगों ने वीडियो पर जताई नाराजगी
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर कमेंट आ रहे हैं. कई लोगों ने ऐसे स्टंट करने वालों पर गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा कि क्या सिर्फ वीडियो दिखाकर जिम्मेदारी पूरी हो जाती है या ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए. उसने कहा कि आज ये लोग खुद के लिए खतरा हैं और कल किसी मासूम परिवार की जान ले सकते हैं. कई यूजर्स ने मांग की कि ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे.
दिल्ली पुलिस ने की सख्त अपील
दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए साफ संदेश दिया है. पुलिस ने लिखा कि आखिर ऐसा करने की जरूरत ही क्या है. सावधानी से वाहन चलाएं और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें. लापरवाही न करें और यातायात नियमों का पालन करें. सड़क पर इस तरह की हरकतें न सिर्फ खुद के लिए बल्कि आसपास चल रहे लोगों के लिए भी खतरा बन सकती हैं. पुलिस ने साफ कहा कि स्टंटबाजी के चक्कर में जान को जोखिम में डालना समझदारी नहीं है. यह वीडियो लोगों के लिए चेतावनी है कि वायरल होने की चाह में जिंदगी से खिलवाड़ न करें.










