---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: ऑटो को बना दिया मिनी बस! इस तरह बैठाईं 18 सवारियां, पुलिसकर्मी रह गया दंग

Jhansi News: जितनी सवारी एक मिनी बस में आती हैं, उतनी सवारी एक ऑटो में बैठी थीं। एक ऑटो में इतनी सवारियां देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 17, 2025 17:07
18 Passengers in one Auto
एक ऑटो में 18 सवारी।

Violation of traffic Rules in Jhansi: अगर आप ऑटो से यात्रा करते हैं तो आपको पता होगा कि कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में कई बार ऑटो ड्राइवर सीट से कहीं ज्यादा सवारी को बैठा लेते हैं। यात्री भी जल्दी पहुंचने की चाह में एडजस्ट कर लेते हैं। लेकिन, उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटो ड्राइवर ने सवारी बैठाने की सभी सीमा को लांघते हुए अपनी ऑटो को मिनी बस के जैसा बना दिया। दरअसल, झांसी में एक ऑटो ड्राइवर ने 18 सावरियों को बैठा लिया।

सवारियों को जानवरों की तरह ठूंसा

पुलिस ने जब ओवरलोडेड ऑटो को पकड़ा तो उसमें 18 सवारियां देखकर दरोगा भी दंग रह गए। जब उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि इतनी सवारी कैसे बैठा लेते हो तो ड्राइवर ने फिर से बैठाकर दिखाया। ऑटो में सवारियों को जानवरों की तरह ठूंस कर बैठाया गया था। दरोगा ने सभी सवारियों को ऑटो से नीचे उतारा। इसके बाद एक-एक करके सभी 18 सवारियों की गिनती की। वहीं, ड्राइवर का कहना है कि ये उसका रोज का काम है। उसने एक मिनट के अंदर सभी को फिर से ऑटो में बैठाकर दिखाया। इसके बाद दरोगा ने ऑटो को जब्त कर दिया।

---विज्ञापन---

शादी समारोह से ऑटो से लौट रहे थे

यह मामला रविवार रात झांसी के बरुआसागर इलाके में सामने आया। सभी लोग शादी समारोह से ऑटो से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि राजगढ़ निवासी रूप सिंह यादव ऑटो चलाता है। भेलसा गांव के 18 लोग शनिवार को शादी में काम करने के लिए झांसी आए थे। रूप सिंह ने शादी के बाद सभी को ऑटो से घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली थी। देर रात करीब 1:30 बजे सभी शादी के काम से फ्री हुए तो रूप सिंह ऑटो लेकर पहुंच गया और 18 लोगों को ऑटो में बैठाया। रूप सिंह को मिलाकर कुल 19 लोग ऑटो में सवार थे। इसके बाद वे भेलसा गांव के लिए रवाना हुए। जब वे बरुआसागर के चौक बाजार पहुंचे तो गश्त कर रहे बरुआसागर थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने ऑटो रुकवा लिया।

ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई

सीओ अजय कुमार ने बताया कि ऑटो को सीज कर दिया गया है। सीओ अजय कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक ऑटो को पकड़ा गया। इसमें 18 सवारियां बैठी थीं। ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 17, 2025 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें