---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

साग बना रही थी महिला, अचानक कुकर में हुआ ब्लास्ट; वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Cooker Blast Viral Video: पंजाब के पटियाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेशर कुकर के ब्लास्ट को देखा जा सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Dec 13, 2023 12:31
Pressure cooker Blast viral video
प्रेशर कुकर ब्लास्ट का वीडियो

खाना बनाते वक्त प्रेशर कुकर के ब्लास्ट की कई खबरें सामने आती रहती है। हमें इस दौरान कई तरह सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। पंजाब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि किचन में काम करती महिलाओं के बीच अचानक कुकर में ब्लास्ट हो गया। कुकर ब्लास्ट का वीडियो बेहद डरावना है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किचन में दो महिलाएं काम कर रही हैं, गैस पर कुकर रखा हुआ है। पास में ही एक बच्चा खेल रहा है जबकि टेबल पर एक शख्स बैठा हुआ है। अचानक कुकर में ब्लास्ट हुआ और कुकर छत को तोड़ दिया। पूरे किचन में धुंआ-धुंआ हो गया। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है?

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि महिला कुकर में साग पका रही थी। कुकर में गैस अधिक बन जाने के कारण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद सभी जान बचाने के लिए वहां से भागते दिखाई दिए। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है। घटना का भयावह वीडियो सोशलमीडिया पर सामने आया है।

बताया जा रहा है कि घटना पंजाब के पटियाला की है। घटना के वक्त घर में चार लोग मौजूद थे जिसमें एक बच्चा भी शामिल था। कुकर ब्लास्ट के बाद सभी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकले। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद किचन में रखे सामान बिखर गए। पूरा घर भांप से भर गया।

कुकर फटने के यह भी हो सकते हैं कारण

प्रेशर कुकर फटने के कई कारण है, जैसे ठीक से सफाई ना करना, जरूरत से काम पानी भरना, जबरदस्ती खोलने की कोशिश करना, क्षमता से अधिक खाना पकाना, सीटी और रबड़ की ठीक से सफाई ना करना समेत आदि कारण हो सकते हैं।

First published on: Dec 13, 2023 11:47 AM

संबंधित खबरें