---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: इसे ही कहते हैं भीगी बिल्ली, पिद्दी चूहे से डरकर भाग खड़ी हुई, देखें वीडियो 

Viral Video: फेमस कार्टून करेक्टर tom and jerry हम सभी के फेवरेट हैं। कार्टून में बिल्ली और चूहे की आपस में नोकझोंक करते नजर आते थे। रियल लाइफ में भी इनकी तरह आपस में खींचातान करते चूहे और बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Dec 20, 2022 21:52
चूहा बिल्ली आपस में लड़ते हुए (1)

Viral Video: फेमस कार्टून करेक्टर tom and jerry हम सभी के फेवरेट हैं। कार्टून में बिल्ली और चूहे की आपस में नोकझोंक करते नजर आते थे। रियल लाइफ में भी इनकी तरह आपस में खींचातान करते चूहे और बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं और बार-बार देख रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

वीडियो में सफेद और काले रंग की जंगली बिल्ली दिखाई दे रही है। वहीं, एक चूहा है। दोनों के बीच झगड़ा हो रहा है। बिल्ली चूहे के मुंह पर दो-तीन बार पंजा मारती है। वहीं, चूहा भी डरता नहीं है। वह भी लगातार बिल्ली को डराने का प्रयास करता हुआ उसकी तरफ पूरे एक्शन में बढ़ता है।

वीडियो में दोनों किसी पार्किंग एरिया में दिखाई पड़ रहे हैं। कुछ देर आपास में इसी तरह खींचातान करने के बाद बिल्ली मौके से भाग जाती है। अभी तक इस वीडिया पर 102k व्यू हो चुके हैं। इसे viralhog नाम की आईडी से ट्वीटर पर शेयर किया गया है। लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं। कमेंट में वह अपने फेवरेट करेक्ट टॉम एंड जैरी को याद कर रहें हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 20, 2022 09:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें