---विज्ञापन---

जब वकील से पड़ा पुलिस का पाला, बोलती हुई बंद; बोले- हमने तो आपका सम्मान बढ़ाया

Ghaziabad Advocate Video Viral : गाजियाबाद के एक वकील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वकील और पुलिसकर्मी के बीच बहस हो रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 11, 2024 07:16
Share :

Ghaziabad Advocate Video Viral : गाजियाबाद में एक वकील और पुलिसवालों के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वकील ने पुलिसवालों की बोलती बंद कर दी। वकील ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा कि आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, क्या मैं कोई अपराधी हूं? इस पर पुलिसवालों ने कहा कि हम तो आपका सम्मान कर रहे थे।

शख्स ने वीडियो में अपना नाम आकाश बताया और कहा कि मैं गाजियाबाद कचहरी में प्रैक्टिस कर रहा हूं। मैं बाजार आया था। यहां पुलिस वाले चेकिंग कर रहे थे। इन्होंने मुझे अपनी गाड़ी पर बैठाकर आधा किलोमीटर ऐसे पकड़कर लाए हैं, जैसे मैं कोई अपराध करके आया हूं या किसी की चेन छीनकर भागा हूं।

---विज्ञापन---

इस पर पुलिसवाले ने वीडियो रिकॉर्ड करने से मना किया तो वकील ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा कि मैं वीडियो रिकॉर्ड करना बंद नहीं करूंगा। इसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने कहा कि बाजार में ड्रामा नहीं करना था, इसीलिए आपको लेकर बाहर आए हैं।


पुलिसवाले ने शख्स से कहा कि आपके साथ में पुलिसवाले आए हैं, वहां पूछताछ करने की जगह बाजार से बाहर लेकर आए हैं तो हमने तो आपका सम्मान किया है। वकील और पुलिसकर्मी के बीच ही बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस पर कई लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे के वायरल वीडियो पर आदित्य ठाकरे का तंज, बताया- राज्य का अवैध सीएम

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जब पुलिस मनबढ़ हो जाती हैं तो किसी की नहीं सुनती, आप तो वैसे भी वकील हो जिसकी पुलिस कभी नहीं सुनती। एक अन्य ने लिखा कि पुलिस की इसी तरह की मनमानी से सभ्य समाज के लोग भयभीत हैं और सरकार को दोषी मानते हैं। इन पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। एक ने लिखा कि खाकी को और कितना बदनाम करोगे आम जनता तो खाकी को सम्मान देती है लेकिन जितना खाकी वालों ने इसे बदनाम किया है शायद ही कोई और करेगा।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 10, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें