---विज्ञापन---

मां के जज्बे को सलाम! बच्चे को बाइक पर बिठा कर घर-घर डिलीवरी कर रही महिला, वायरल हुआ वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने बच्चे को बाइक पर बैठाकर डिलीवरी करती नजर आ रही है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 15, 2024 16:15
Share :
Viral Video
बच्चों को साथ बिठाकर डिलीवरी के लिए जाती मां

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए वीडियो सामने आते हैं, जो हमें किसी न किसी तरह से प्रभावित करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मां अपने बच्चे के साथ घर-घर जाकर फूड डिलीवरी करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो ने ये बात प्रूफ कर दी है कि मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है और किसी भी हद तक जा सकती है। बता दें कि इस वीडियो पर 897,393  लाइक्स किए गए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक महिला डिलीवरी पार्टनर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाइक चला रही है और उसके सामने उसका छोटा बच्चा बैठा हुआ है। ये वीडियो गुजरात के राजकोट का है, जिसे विशाल नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में विशाल ने बताया है कि महिला  रेस्टोरेंट से पार्सल उठाकर कस्टमर्स को डिलीवर करती है।

---विज्ञापन---

विशाल ने गुजरात की सड़क पर जब इस महिला को बाइक चलाते हुए देखा तो वे उनसे बात करने चले गए।  विशाल ने उनसे उसके पेशे के बारे में पूछा और उनकी बातचीत को एक वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हम यहां ये वीडियो शेयर कर रहे हैं।

होटल मैनेजमेंट की छात्रा

वीडियो में महिला ने बताया कि वे होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट हैं और शादी के बाद उनको नौकरी नहीं मिल रही थी। महिला ने बताया कि वह एक ऐसी नौकरी की तलाश में थी, जिसमें वह अपने बच्चे को भी साथ ले जा सके। हालांकि लोग उनको इस कारण से नौकरी नहीं दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने जोमैटो डिलीवरी एजेंट का काम शुरू किया।

जब व्लॉगर ने उससे पूछा कि क्या उसे अपने छोटे बच्चे के साथ बाइक पर ऑर्डर लोकेशन तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो  महिला ने कहा कि शुरू में हर काम मुश्किल होता है। शुरू में ये काम करना मुश्किल था, लेकिन अब मैं डिलीवरी स्पॉट ढूंढती हूं और वहां तक जाती हूं। आगे उन्होंने कहा अगर आप काम करना चाहते हैं, तो कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। आप कर सकते हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं। साथ ही लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर के इस मां की तारीफ की है, जिसने अपने बच्चे के लिए डिलीवरी एजेंट की नौकरी की।

यह भी पढ़ें – अजीब परंपरा : किले को जूते मारने दूर-दूर से आते हैं लोग, क्यों दी जाती है राजा को सजा?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 15, 2024 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें