छतरपुर: हम सभी ने कभी न कभी हैंडपंप से पानी तो पिया ही होगा। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हैंडपंप आग भी उगलते हैं तो आपके कानों को जरा भी भरोसा नहीं होगा क्योंकि जो लोगों की प्यास बुझाता है वह आग कैसे उगल सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां पानी के लिए खोदे गए हैंडपंप से पानी और आग एक साथ निकल रही है।
वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का बताया जा रहा है, जहां पानी के लिए खोदा गया हैंडपंप पानी और आग एक साथ उगल रहा है। वीडियो में साफ देखा सकता है कि कैसे हैंडपंप से आग पानी के साथ धूं-धूं कर निकल रही है। वहीं इस अजीबोगरीब घटना की खबर फैलते ही लोग इस नजारे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच कई लोग इस नजारे को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – मिशन 2024 के लिए BJP का बड़ा दांव, भूपेंद्र सिंह चौधरी को बनाया यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
हैंडपंप से निकल रहा #आग और #पानी..!
---विज्ञापन---LOCATION – #मध्यप्रदेश के बकस्वाहा के कछार गांव #बकस्वाहा में #हीरों का भंडार है!#MadhyaPradesh #fire #water #handpump #Viral #viralvideo #Thursday #thursdayvibes pic.twitter.com/n8bi5Uu5W3
— Gurmeet Singh 🇮🇳 (@Gurmeet_Singhhh) August 25, 2022
अभी पढ़ें – MP: कुएं में मिला 8 फीट से भी लंबा अजगर, महिला वनकर्मी ने किया रेस्क्यू
घटना जिला मुख्यालय के बकस्वाहा नगर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित कछार गांव की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव में 2 हैंडपंप हैं जहां से पानी भरा जाता है। लेकिन इसमें से एक हैंडपंप में अचानक आग लग जाने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। हालांकि, इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को दे दी है।
सागर में भी हैंडपंप उगल रहा था आग
बता दें कि इससे पहले भी एमपी के सागर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है जहां हैंडपंप आग उगल रहा था। जिले के ग्राम उलन के हैंडपंपों में से एक व्यक्ति ने नल के पास जाकर माचिस जलाई तो उसमें से ज्वलनशील आग निकली और करीब 5 मिनट तक जलती रही।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By