Noida Ved Van Park Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कपल के प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, वेद वन पार्क में घटी इस घटना में यह कपल एक-दूसरे के मुंह में थूककर पानी पीने का अनोखा काम कर रहा है, यह सब कैमरे में कैद हो गया और यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा सेक्टर-78 के वेदवन पार्क में भी ऐसे अभद्र लोग पहुंचने लगे है जो लाइक कमेंट के लिए ऐसी बेहूदा रील बना रहे है।
सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की रील बनाने पर रोक लगनी चाहिए। pic.twitter.com/jjOLnFwOKd---विज्ञापन---— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) November 1, 2023
इस तरह के कंटेंट पर रोक लगनी चाहिए
इस वीडियो को सबसे पहले @GreaterNoidaW यूजर के द्वारा X पर साझा किया गया था। साथ में हिंदी में लिखी गई पोस्ट में सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के व्यवहार पर चिंता भी व्यक्त की गई है। इसमें लिखा है, “दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा सेक्टर-78 के वेद वन पार्क में ऐसे अभद्र लोग दिखने लगे हैं, जो लाइक और कमेंट के लिए ऐसे बेतुके कंटेंट बना रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे कंटेंट बनाने पर रोक लगनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें- मेट्रो है या बाग, शख्स ने कोच में बना डाला हैंगिंग झूला, लोग बोले- बहुत दिन से सोया नहीं होगा बेचारा
साइबर सेल की मदद से की जा रही पहचान
इस वीडियो में एक लड़की को पार्क में बैठे हुए, बोतल से पानी पीते हुए दिखाया गया है। इसके बाद वह अपने साथी के मुंह में पानी थूक देती है और इसके बदले में युवक भी लड़की के मुंह में वापस पानी थूक रहा है, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद इसे लेकर डीसीपी नोएडा ने क्षेत्र में गश्त/चेकिंग और आवश्यक कार्रवाई के लिए, थाना प्रभारी सेक्टर-113 नोएडा (मो.) -8851066516 को भविष्य में सतर्क रखने हेतु जारी किया गया है। साथ ही साइबर सेल की मदद से की इनकी पहचान भी की जा रही है।
एक यूजर ने लिखा, शर्म की बात है!
इस पोस्ट को लेकर X पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “शर्म की बात है! ऐसी चीजें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होनी चाहिए,” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “यह बिल्कुल बेतुका है।” इसके साथ ही कई यूजरों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से कार्रवाई करने की अपील भी की है।
वहीं, एक ने लिखा है कि “यह चिंता का एक गंभीर विषय है, @Uppolice @112उत्तरप्रदेश @noidapolice @cyberpolice_up से अनुरोध है कि ऐसे घटिया लोगों पर नजर रखें तथा कृपया कार्रवाई करें और उनसे माफीनामा वीडियो जारी करवाएं।”