What is Juice Jacking: अक्सर हम सफर करते वक्त एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस स्टॉप पर अपना फोन चार्ज करने लगते हैं। कई बार ऐसी जगहों पर पहले से ही usb केबल लगे होते हैं, हम बिना किसी डर और चिंता के उसी USB से फोन चार्ज करने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है।
जारी की गई चेतावनी
चेतावनी में बताया गया है कि हवाई अड्डे, कैफे, होटल और बस स्टैंड पर दूसरों की डेटा केबल से फोन चार्ज ना करें। ऐसा करने से आपके फोन में फर्जी ऐप इंस्टाल किए जा सकते हैं। आपके फोन का डाटा चुराया जा सकता है। इतना ही नहीं, आपकी व्यक्तिगत जानकारी भी चोरी हो सकती है।
अगर कोई वयक्ति ऐसा करने में सफल हो जाता है तो आपको धोखाधड़ी करने वाले लोग ब्लैकमेल करने की कोशिश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके अकाउंट से पैसे ही चुरा सकते हैं। इसे जूस-जैकिंग कहा जाता है। ऐसे धोखाधड़ी करने वाला गिरोह इस वक्त सक्रिय है। इसलिए चेतावनी जारी की गई है।
Safety tip of the day: Beware of USB charger scam.#indiancert #cyberswachhtakendra #staysafeonline #cybersecurity #besafe #staysafe #mygov #Meity #onlinefraud #cybercrime #scam #cyberalert #CSK #cybersecurityawareness pic.twitter.com/FBIgqGiEnU
---विज्ञापन---— CERT-In (@IndianCERT) March 27, 2024
कैसे करें बचाव?
बताया है कि अगर आप एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर फोन चार्ज करना चाहते हैं तो पहले दो बार जरूर सोचें। जरूरी होने पर अपना डाटा केबल यूज करें। अपने फोन को लॉक करके रखें और किसी अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट ना करें। हो सके तो आप अपना पावर बैंक लेकर चलें। अगर बहुत जरूरी है तो आप ऐसे चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करें जो सिर्फ चार्जिंग के ही काम आता हो।
यह भी पढ़ें : जोमैटो डिलीवरी बॉय की फोटो हुई थी वायरल, किया गया हैरान करने वाला दावा
क्या होता है जूस जैकिंग?
जूस जैकिंग स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से चार्जिंग के दौरान डाटा केबल से डाटा चुराने को कहा जाता है। जूस जैकिंग के जरिए डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टॉल किया जाता है या आपके डिवाइस से डाटा चुरा लिया जाता है। इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी भी शामिल है।