Unique Case Of Husband and Wife : कहते हैं कि प्यार की भाषा नहीं होती है लेकिन भाषा की वजह से पति-पत्नी के बीच दरार जरूर पैदा हो सकती है। हाल ही एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने यह कहकर पत्नी से दूरी बना ली कि पत्नी अंग्रेजी नहीं समझती है और वह हिंदी। हैरानी की बात है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया है।
साउथ इंडिया के रहने वाला एक शख्स गुरुग्राम में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है। कुछ समय पहले वह ट्रेनिंग के लिए आगरा गया तो उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई। दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई और नंबर एक्सचेंज हो गए। अब दोनों में दोस्ती हो गई और बातचीत बढ़ गई।
किस बात पर शुरु हुआ विवाद?
दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का भी फैसला कर लिया। शादी के 3 महीने बाद ही दोनों में भाषा को लेकर मनमुटाव शुरू हो गया। शख्स का कहना है कि उसे हिंदी ठीक से समझ नहीं आती और उसकी पत्नी को अंग्रेजी समझ नहीं आती। इस वजह से मैं ठीक से बात भी नहीं कर पाता।
यह भी पढ़ें : भिक्षु बनने के लिए दान कर दी 200 करोड़ की संपत्ति, जानें कौन हैं भावेश भाई भंडारी?
पत्नी का कहना है कि वह घर आकर अंग्रेजी में बात करते हैं, मैं थोड़ा बहुत समझने की कोशिश करती हूं लेकिन ठीक से बोल नहीं पाती हूं। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पति ने पत्नी को मायके छोड़ दिया। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा।
यह भी पढ़ें : ऑटो में बैठ लड़की ने थूका गुटखा, ‘रंगीन’ हो गई बाइक
पति को सलाह दी गई कि वह अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखाए ताकि वह अंग्रेजी समझ और बोल सके लेकिन पति इसके लिए भी तैयार नहीं है। पत्नी का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। परिवार परामर्श केंद्र में जब कोई बात नहीं बनी तो
आगे की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।