Voice Artist Sonal Kaushal Profile: आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है, वह अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर्स की आवाजें निकाल रही है। उसने 60 सेकेंड में 10 आवाजें निकालकर दिखाई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। करीब एक मिनट के वीडियो में लड़की ने पिकाचु, छोटा भीम, डोरेमॉन, आर्य स्टार्क सहित 10 कैरेक्टर्स की आवाजें निकालीं। यही नहीं, वह बड़ी आसानी से एक से दूसरी आवाज बदल लेती है। लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही है कि उसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लाखों लोगों ने शेयर किया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल का वीडियो
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल का है, जो पिछले 15 सालों से छोटा भीम, डोरेमॉन, पिकाचु समेत कई कार्टून कैरेक्टर्स की आवाज है। इंस्टाग्राम पर वह द मोटरमाउथ के नाम से मशहूर है। सोनल कौशल ने खुद अपनी रील को द मोटरमाउथ अकाउंट पर शेयर किया और इसे कैप्शन दिया कि आपका पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर कौन-सा था? सोनल को 13-14 साल की उम्र में डोरेमॉन को अपनी आवाज देने का मौका मिल गया था। सोनल ने ऑडिशन दिया और रोबोटिक कैरेक्टर को आवाज देने के लिए उनका सेलेक्शन हो गया। तब से आज तक वे ही इसकी आवाज बनी हुई हैं।
View this post on Instagram
सोनल को उनकी मां ने सपना दिखाया
सोनल एक बार कपिल शर्मा के शो में भी आई थीं। यहां उन्होंने बताया था कि उनकी मां ऑल इंडिया रेडियो में काम करती हैं। उन्होंने ही सोनल को वॉयस आर्टिस्ट की लाइन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सोनल शुरू से ही किसी की भी आवाज निकालने में माहिर थीं। यह देखकर उनकी मां ने उन्हें ऑडिशन देने के लिए कहा और पहले ही ऑडिशन में वे पास हो गईं। सोनल ने काम करते-करते दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की। 2012 में फुल टाइम आर्टिस्ट बनने के लिए वह मुंबई आ गई। सोनल अब तक डोरेमॉन के अलावा छोटा भीम, पोकेमॉन के पिकाचु, पावरपफ गर्ल्स को भी अपनी आवाज दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: राममय हुआ Ayodhya Airport, नई तस्वीरें आईं सामने, PM मोदी कल करेंगे देशवासियों को समर्पित
यह भी पढ़ें: एक महिला का ‘अनोखा प्यार’, जो सांस ले सकता है, गले लग सकता है, लेकिन जवाब नहीं दे सकता