---विज्ञापन---

क्रिसमस से पहले चुराई बेबी जीजस की मूर्ति, फिर किया कुछ ऐसा कि हो गया वायरल

Viral Post: यूएस से एक घटना सामने आई है, जहां एक चोर ने पहले बेबी जीजस की मूर्ति को चुराया फिर बाद में खुद ही एक सॉरी नोट के साथ उसे वापस कर दिया। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।  

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 24, 2024 20:42
Share :

Viral Post: जहां पूरी दुनिया क्रिसमस की तैयारियों में जुटी है और इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट करने के लिए सजावट  कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक अजीब घटना सामने आई है। हाल ही में अमेरिका के कोलोराडो राज्य में नैटिविटी सीन से चुराई गई बेबी जीसस की मूर्ति को गुमनाम तरीके से पास के फायर स्टेशन पर छोड़ दिया गया। अजीब बात ये है कि जिस व्यक्ति ने मूर्ति वापस की, उसने मूर्ति के साथ एक सॉरी नोट भी छोड़ा। आइए इसके बारे में जानते हैं

चोरी हुई थी मूर्ति

कुछ दिनों पहले ही नैटिविटी सीन से बेबी जीसस की मूर्ति चोरी हो गई थी। चोरी होने के बाद फोर्ट कॉलिन्स पुलिस डिपार्टमेंट ने एक Facebook पोस्ट शेयर किया था। इसमें एक युवा लड़के की धुंधली तस्वीर थी, जिसके हाथ में मूर्ति थी। तस्वीर को सिक्योरिटी कैमरे ने कैद कर लिया गया।

---विज्ञापन---

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि इस ग्रिंच ने ओल्ड टाउन स्क्वायर नैटिविटी सीन से बेबी जीसस की मूर्ति चुराकर क्रिसमस को बर्बाद करने की कोशिश की। यदि आप इस संदिग्ध को पहचानते हैं, तो कृपया अधिकारी ब्रिटिंघम को सूचित करें। यहां हम वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

चोर ने खुद ही वापस की मूर्ति

हालांकि घटना के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने केस को बंद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मूर्ति के वापस मिलने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बेबी जीसस की मूर्ति फोर्ट कॉलिन्स के पाउडर फायर अथॉरिटी स्टेशन पर मिली थी। इस पोस्ट में एक तस्वीर भी है, जिसमें दो फायरमैन मूर्ति को अपने हाथों में पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि मूर्ति के चेहरे पर एक माफीनामा चिपका हुआ था, जिसमें लिखा था कि मुझे वास्तव में खेद है। मैंने इस समय एक मूर्खतापूर्ण गलती की है। ऐसा दोबारा नहीं होगा। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि चोरी के पीछे कौन व्यक्ति था।

यह भी पढ़ें – 42 सेकेंड तक मंडराती रही ‘मौत’, आगरा की यह घटना ‘चमत्कार’ से कम नहीं; दहला देगा Video

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 24, 2024 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें