Taiwan Parliament Viral Video : संसद में सांसदों को बहस करते हुए आपने जरूर देखा होगा। कई बार संसद में बहस के दौरान सांसदों के बीच कहासुनी और तीखी बहस होती है। कई बार मारपीट की स्थिति पैदा हो जाती है। ताइवान की संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए कागजात लेकर ही भाग गया।
ताइवान की संसद में बवाल
मामला 17 मई का है। ताइवान की संसद का एक सदस्य एक विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए विधेयक की कॉपी लेकर भाग गया। बताया गया कि इस घटना से पहले ताइवान के सांसदों ने संसद में एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की, हाथापाई और मारपीट भी की।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विधेयक को लेकर वोट डाले जाने से पहले ही कई सदस्य चिल्लाने लगे और हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं, एक-दूसरे पर धक्का-मुक्की करने लगे। सदन के सदस्य मेजों पर चढ़ गए और सहकर्मियों को फर्श पर गिरा दिया।
🇹🇼 LMAO: A member of Taiwan’s parliament stole a bill “with the speed of an American football player” to prevent it from being passed.
---विज्ञापन----> That should just be an official process in any democracy. Love it … haha pic.twitter.com/0C4T4DbbSU
— Lord Bebo (@MyLordBebo) May 17, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि क्या ये वाकई संसद है? देखने को ऐसा लग रहा है कि किसी बाजार में मारपीट हो रही है और चोर चोरी करके भाग रहे हैं। एक ने लिखा कि यह शख्स इतनी तेजी से भागा है कि ओलंपिक में भी सबको पीछे छोड़ दे। एक अन्य ने लिखा कि सांसदों का व्यवहार लगातार गिरता जा रहा है।
🇹🇼 So why was this guy trying to double leg a female politician in Taiwan’s parliament today?? 😭💀 pic.twitter.com/kTirdtuGu0
— Censored Men (@CensoredMen) May 18, 2024
❗🔥🇹🇼 – Chaos in Taiwan’s Parliament! Lawmakers engaged in a fierce brawl over reform disputes.
The legislative chamber turned into a wrestling ring as politicians shouted, pushed, and even jumped over tables in a desperate attempt to prevent a bill from being passed.
One… pic.twitter.com/pTERgWnFHv
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) May 17, 2024
एक अन्य ने लिखा कि ऐसा लगता है कि ये लोग “नाइजीरियाई राजनेताओं” से सीख रहे हैं। ये शख्स जरूर नाइजीरिया गया होगा या नाइजीरिया की राजनीति को ध्यान से देख रहा होगा। एक शख्स ने लिखा कि एक बार भारत की संसद में कागजात फाड़े गए थे, कुछ हद तक मामला मारपीट तक पहुंच चुका था लेकिन गनीमत रही थी कि संसद की गरिमा बचा ली गई थी।