सोशल मीडिया पर एक चोरी की कार कि वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, ये वीडियो स्पेन की बताई जा रही है। अक्सर हम रोहित शेट्टी कि फिल्मों में गाड़ियो को हवा में उड़ते यहां तक ‘हीरो’ कार को सीढ़ियों पर भी भगाता नजर आता है। लेकिन भैया, असल जिंदगी फिल्मी नहीं होती। यहां गाड़ियां सीढ़ियों पर अटक भी जाती हैं। यकीन नहीं होता तो स्पेन का यह मामला जान लीजिए।
वीडियो में दिखता है कि एक सफेद रंग की कार चोरी के बाद एक मैट्रो स्टेशन में फंस गई है और इसे सीढ़ियों से खींच कर ऊपर लाने की मशक्कत की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार मिलने के बाद ही उन्होंने जांच शुरू कर दी। कार के ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हुआ क्या था। बताया गया कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।
Un conductor ha irrumpido en el interior del intercambiador de Plaza Elíptica con un coche robado y ha quedado encajado en las escaleras sin causar heridos.
---विज्ञापन---➡️@SAMUR_PC ha atendido al conductor, ileso.
➡️@BomberosMad retira el vehículo.
➡️@policiademadrid realiza el atestado. pic.twitter.com/RBRwnxzgCe— Emergencias Madrid (@EmergenciasMad) August 23, 2022
---विज्ञापन---
इस कार की वीडियो को ट्विटर हैंडल के Emergencias Madrid के अकाउंट से शेयर किया गया है। बता दें कि प्लाजा एलिप्टिका, मैड्रिड का एक बिजी मेट्रो स्टेशन है। हालांकि, थोड़ी देर के अंदर फायरफाइटर की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद कार को सीढ़ियों से नीचे उतार लिया।