---विज्ञापन---

मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर फंसी चोरी की कार, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर एक चोरी की कार कि वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, ये वीडियो स्पेन की बताई जा रही है। अक्सर हम रोहित  शेट्टी  कि फिल्मों में गाड़ियो को हवा में उड़ते यहां तक ‘हीरो’ कार को सीढ़ियों पर भी भगाता नजर आता है। लेकिन भैया, असल जिंदगी फिल्मी नहीं […]

Edited By : Shikha Singh | Updated: Aug 26, 2022 15:27
Share :
सोशल मीडिया पर एक चोरी की कार कि वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, ये वीडियो स्पेन की बताई जा रही है। अक्सर हम रोहित  शेट्टी  कि फिल्मों में गाड़ियो को हवा में उड़ते यहां तक ‘हीरो’ कार को सीढ़ियों पर भी भगाता नजर आता है। लेकिन भैया, असल जिंदगी फिल्मी नहीं होती।  यहां गाड़ियां सीढ़ियों पर अटक भी जाती हैं। यकीन नहीं होता तो स्पेन का यह मामला जान लीजिए।
वीडियो में दिखता है कि एक सफेद रंग की कार चोरी के बाद एक मैट्रो स्टेशन में फंस गई है और इसे सीढ़ियों से खींच कर ऊपर लाने की मशक्कत की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार मिलने के बाद ही उन्होंने जांच शुरू कर दी। कार के ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हुआ क्या था। बताया गया कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।

इस कार की  वीडियो को  ट्विटर हैंडल के Emergencias Madrid के  अकाउंट से शेयर किया गया है। बता दें कि प्लाजा एलिप्टिका, मैड्रिड का एक बिजी मेट्रो स्टेशन है। हालांकि, थोड़ी देर के अंदर फायरफाइटर की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद कार को सीढ़ियों से नीचे उतार लिया।

HISTORY

Edited By

Shikha Singh

First published on: Aug 26, 2022 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें