Viral Reel Of ‘Suhagraat’ : कुछ लोगों को रील बनाने का शौक इस कदर चढ़ चुका है कि वह अपनी निजी जिंदगी को भी सोशल मीडिया पर शेयर करने गुरेज नहीं कर रहे हैं। शादी की रील तो बहुत लोग बनवाते या बनाते हैं लेकिन क्या आपने किसी को दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने और सुहागरात के दौरान रील बनाते देखा है?
सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी से लेकर पहली रात के दौरान अपनी दुल्हन के चेहरे से घूंघट उठाते दिखाई दे रहा है। अब सोशल मीडिया यूजर्स इस शख्स को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि रील की दुनिया से बाहर निकलकर रियल दुनिया को एन्जॉय करना चाहिए तो कुछ कह रहे हैं कि ये शादी की परंपराओं का अपमान है।
इंस्टाग्राम पर @memecentral.teb नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरने के दौरान भी गाना गाकर रील बना रहा है। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि रियल या रील शादी है ये? रील अब भारतीय परंपराओं पर हावी हो गई है। ये हमारी परंपराओं की बेइज्जती है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है और आलोचना हो रही है, उस शख्स के इंस्टाग्राम पर करीब 4 मिलियन फॉलोवर हैं। उसने अपनी शादी से लेकर सुहागरात के कमरे और बेड को भी रील में दिखाया गया है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
क्या कह रहे हैं लोग ?
लोगों का कहना है कि शादी जैसे व्यक्तिगत चीजों का इस तरह रील बनाकर परंपराओं, रीति रिवाज और मान्यताओं का उपहास नहीं करना चाहिए। शादी तक तो मामला ठीक था लेकिन सुहागरात की भी रील बनाकर अति कर दी है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि शादी कर लेता भाई, फिर आराम से रील बना लेता। एक ने लिखा कि शादी का ठीक था लेकिन सुहागरात के कमरे और बेड का वीडियो बनाना जरूरी था क्या? एक ने लिखा कि आखिर रील का नशा इतना हावी क्यों हो गया है? एक ने सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पहले शादी की परंपराओं को ठीक से निभा लेता, फिर वीडियो बनाता।
हालांकि कई यूजर्स इस शख्स का समर्थन भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये शख्स बेहद गरीब परिवार से आता है, रील से ही कमाई करता है। इससे कोई गलती हो गई तो इतना ट्रोल नहीं करना चाहिए।