Woman Fakes Pregnancy To Blackmail Men: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनमें से बहुत से सच होते हैं तो बहुत से फेक भी होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और उसकी नकली प्रेग्नेंसी के बारे में बताया जा रहा है। जिसमें महिला बोल रही है कि उसने प्रेग्नेंसी के दौरान का पेशाब एक बोतल में भरकर फ्रिज में रख लिया था। जब भी उसे पैसों की जरूरत होती तो वो उसमें से दो बूंद प्रेगनेंसी किट में डाल लोगों को ब्लैकमेल करती और पैसे ऐंठती। अब ये वीडियो सच है या फेक इस बात की पुष्टि News 24 नहीं करता है। न ही हम उस महिला का वीडियो एंबेड कर रहे हैं क्योंकि हमारा उद्देश्य किसी का अहित करना नहीं है। खबर सिर्फ इसलिए पब्लिश की गई है ताकि आज के युवा सतर्क रहें।
प्रेग्नेंसी के बाद पेशाब भरा बोतल में
एक पॉडकास्ट का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला ने अपने काले कारनामे जब बताए तो लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। उसने कहा कि उसका एक बॉयफ्रेंड था, और वो उससे प्रेग्नेंट हो गई। उसने उस दौरान का पेशाब एक बोतल में भरकर फ्रिज में रख लिया और अबॉर्शन करवा लिया।
यह भी पढ़ें: आपकी उम्र लंबी है या जल्द होगी मृत्यु! जानें क्या कहते हैं आपके नाखून, क्या कहती है डॉक्टर रिसर्च?
नकली प्रेगनेंसी किट से किया ब्लैकमेल
महिला ने आगे जो बताया वो काफी शॉकिंग था। जी हां वो बोली कि उसने जो पेशाब फ्रिज में स्टोर कर रखा था वो उसका मुसीबत के समय इस्तेमाल करती थी। उसने बताया कि जब उसे पैसों की जरूरत होती थी तो वो उसमें से दो बूंद प्रेगनेंसी किट में डालती और नकली प्रेग्नेंसी के नाम पर पैसे ऐंठती।
लोगों को बनाती थी बेवकूफ
महिला से जब पॉडकास्ट में पूछा गया कि ये असली स्टोरी है तो उसने कहा हां। उसने बताया कि वो पैसों की जरूरत के समय उस पेशाब का इस्तेमाल करती थी और लड़के से बोलती की मैं तेरे से प्रेग्नेंट हूं, मुझे अब पैसे दे वरना मैं तेरी कंप्लेंट कर दुंगी। इस बात को सुन लोग हैरान हो गए। लेकिन लड़की के चेहरे पर न तो शर्म थी और न ही कोई शिकवा।
यह भी पढ़ें: Watch: उड़ने वाली कार का पहला वीडियो वायरल, जाम से ऐसे मिलेगी निजात