---विज्ञापन---

कैसे शाहरुख खान के जन्मदिन ने बदल दी बुजुर्ग महिला की जिंदगी? पढ़ें दिल को छू लेने वाली कहानी

Shah Rukh Khan birthday changed Mumbai elderly woman life: बुजुर्ग महिला ने कहा कि शाहरुख खान मुझे जानते तक नहीं, फिर भी उन्होंने मेरी जिंदगी में बदलाव ला दिया है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 4, 2023 19:57
Share :
Shah Rukh Khan changed Mumbai elderly woman life

Shah Rukh Khan birthday changed Mumbai elderly woman life: मुंबई में एक बुजुर्ग महिला ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ अपनी दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की है। कहानी में बताया गया है कि किस तरीके बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के जन्मदिन से उनकी लाइफ बदल गई। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान के जन्मदिन समारोह के माध्यम से उन्हें आजीविका का स्रोत मिला था।

‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में महिला की पूरी कहानी बताई गई है। पोस्ट के मुताबिक, दो साल पहले किसी ने बुजुर्ग महिला को सुझाव दिया था कि उन्हें शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ (शाहरुख खान का घर) के सामने पानी की बोतलें बेचनी चाहिए। बुजुर्ग महिला ने शुरू में सोचा कि ये एक मजाक है, लेकिन उन्होंने इसे आजमाने का फैसला किया। कहानी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला को उस वक्त आश्चर्य हुआ, जब शाहरुख खान के जन्मदिन के दिन ‘मन्नत’ के बाहर जुट भीड़ उनके दुकान पर पहुंची।

---विज्ञापन---

‘मन्नत के सामने पानी बेच, तेरा खर्चा निकल जाएगा’

कहानी के मुताबिक, दो साल पहले, किसी ने कहा था कि शाहरुख का जन्मदिन आ रहा है… मन्नत के सामने पानी बेच, तेरा खर्चा निकल जाएगा। सबसे पहले, मुझे आश्चर्य हुआ और मैंने सोचा कि ये क्या मजाक है? फिर, मैंने सोचा कि कोशिश करने में क्या हर्ज है? लेकिन उस दिन मैंने वहां जो देखा, इतने लोग, ऐसा लग रहा था कि जैसे मेला लगा हो।

बुजुर्ग महिला ने बताया कि शाहरुख के जन्मदिन वाले दिन मन्नत के सामने की सड़क पर भीड़ जुटी थी, भीड़ में शामिल लोग शाहरुख खान की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे। ये दिन मेरे लिए अब तक का सबसे लाभदायक दिन साबित हुआ। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का जन्मदिन मेरे लिए पैसा कमाने का निश्चित तरीका बन गया है। महिला ने कहा कि मैं क्रिसमस, दिवाली और सभी विशेष अवसरों पर मन्नत के पास पानी की बोतल बेचती हूं। कभी खर्चा निकल जाता है और कभी नहीं। उन्होंने कि ये कितना आश्चर्यजनक है कि शाहरुख खान मुझे जानते तक नहीं, फिर भी उन्होंने मेरी जिंदगी में बदलाव ला दिया है। सही कहते हैं सब- बादशाह तो वो हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 04, 2023 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें