---विज्ञापन---

घोर लापरवाही! बस में ही बच्ची को भूल गया स्कूल स्टाफ, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

School Bus :  स्कूल स्टाफ की लापरवाही के कारण एक बच्ची घंटों तक बस में बंद रही। बच्ची की हालत खराब हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। बच्ची की मां का आरोप है कि स्कूल वाले घोर लापरवाही बरत रहे थे।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 26, 2024 13:48
Share :
school Bus

School Bus :  स्कूल स्टाफ की लापरवाही से कई बार बच्चों की जान मुसीबत में फंस चुकी है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के कठोर नियम बनाये गए हैं लेकिन कहीं ना कहीं स्टाफ से लापरवाही हो ही जाती है। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, स्कूल स्टाफ एक बच्ची को स्कूल की बस में ही भूल गया।

स्कूल बस में बंद रही बच्ची  

मामला UAE के शारजाह के एक स्कूल का है, जहां स्कूल का स्टाफ बच्ची को बस में ही भूल गया। जब बस कंडक्टर दूसरी ट्रिप के बस में गया तो अंदर एक बच्ची को रोते हुए पाया। बच्ची की हालत खराब हो चुकी थी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार बच्ची करीब 2 घंटे 40 मिनट तक बस में बंद थी।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची सुबह 6 से 8:40 बजे तक बस में बंद थी। बताया गया कि बच्ची बस में सो गई थी और स्कूल स्टाफ बस को बिना चेक किए ही लॉक करके चले गए। बच्ची की जब नींद खुली तो वह रोने लगी। बच्ची की मां ने इस घटना के बाद लोगों से सावधान रहने की अपील की है और कहा है कि माता-पिता अपने बच्चों पर नजर रखें और स्कूल स्टाफ को ऐसी लापरवाही न करने की चेतावनी दें।

यह भी पढ़ें : दूध की जगह पिला रही थी माउंटेन ड्यू! 4 माह की बच्ची की मौत होने के बाद जेल पहुंची मां

---विज्ञापन---

मां ने आरोप लगाया कि बच्ची जब क्लासरूम में नहीं पहुंची तो मुझे इसकी जानकारी दी गई। काफी देर तक स्कूल स्टाफ को पता ही नहीं था कि बच्ची कहां है। स्कूल स्टाफ ने बाद में बताया कि बच्ची सिर झुकाकर सो गई थी, इसलिए वह दिखाई नहीं दी। मां ने आरोप लगाया कि स्कूल ने इस घटना को दबाने की कोशिश की और इसे गंभीरता से ना लिया, जिसके बाद मुझसे खुद सामने आकर लोगों को आगाह करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : पोर्श कार से रेस लगा रहा था बाइक सवार, उड़ गए परखच्चे, एक्सीडेंट देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बच्ची की मां ने कहा कि मेरी तो अब हिम्मत ही नहीं ही रही है कि मैं अपनी बच्ची को स्कूल भेज सकूं। शुक्र है कि मेरी बच्ची जिन्दा है और उसे कुछ नहीं हुआ, थोड़ी देर और कोई बस में ना जाता तो शायद मेरी बच्ची जिन्दा ही ना होती। मैं चाहती हूं कि किसी भी माता-पिता को इस तरह की स्थिति का सामना ना करना पड़े।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 26, 2024 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें