---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Hina Khan के ब्रेस्ट कैंसर का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुई Rozlyn Khan, यूजर बोले- आप उसकी जान के पीछे…

Rozlyn Khan trolled Due to Hina Khan Breast Cancer: हिना खान के स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर को पब्लिसिटी स्टंट बताने वाली एक्ट्रेस रोजलीन खान इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। अब हिना की बीमारी का मजाक उड़ाने पर यूजर्स उन पर भड़क उठे हैं।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 21, 2025 10:11
Rozlyn Khan trolled Due to Hina Khan Breast Cancer
Rozlyn Khan trolled Due to Hina Khan Breast Cancer

Rozlyn Khan trolled Due to Hina Khan Breast Cancer: हिना खान (Hina Khan) साल 2024 की शुरुआत से ही ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की बीमारी के बारे में जान उनके फैंस को भी तगड़ा झटका लगा था और सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी कर रहे थे। हालांकि अब एक्ट्रेस ठीक हैं और उन्होंने ‘गृहलक्ष्मी’ से कमबैक भी कर लिया है। इसी बीच एक्ट्रेस और मॉडल रोजलीन खान (Rozlyn Khan) ने हिना के ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सोशल मीडिया पर शॉकिंग खुलासा किया है कि हिना खान पब्लिसिटी के लिए कैंसर जैसी घातक बीमारी का इस्तेमाल कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर हिना खान को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं और पोस्ट शेयर किए हैं।

रोजलीन ने हिना पर लगाए गंभीर आरोप

रोजलीन खान ने हिना खान की कैंसर की बीमारी को लेकर कहा कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर नहीं है। वो ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। उनका कहना है कि हिना को कैंसर होता तो वो इतनी चिल कैसे रहतीं। क्या कोई ऐसी घातक बीमारी के इलाज के दौरान इस तरह विदेश यात्राओं पर जा हॉलीडे इंजॉय कर सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal और Dhanshree Verma के ‘डिवोर्स’ की खबरें कितनी सच? इनसाइड डिटेल हुई रिवील

वो ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं

रोजलीन ने कहा कि हिना खान ने अपनी सर्जरी करवा ली। कीमोथेरेपी लेने के तुरंत बाद वो स्कूबा डाइविंग कर रही हैं। उन्हें ये नहीं लगता कि उन्हें इससे इंफेक्शन हो सकता है। इससे स्किन इंफेक्शन हो सकता है, सर्दी और फीवर हो सकता है। रोजलीन ने कहा कि मैं ये सब सुनी-सुनाई बात नहीं कर रही हूं, ये सब उनके इंस्टा पेज पर है। वहीं से मुझे शक हुआ कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए कैंसर का इस्तेमाल किया है।

हिना की बीमारी का मजाक उड़ाने पर रोजलीन पर भड़के यूजर्स

रोजलीन ने हिना खान के कैंसर के बारे में कहा कि वो ये सब सिर्फ फेम और सिम्पेथी से लिए कर रही हैं। ये कहना था कि सोशल मीडिया पर रोजलीन ट्रोल हो गईं और लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। एक ने लिखा- तुम उसके प्रति इतने आसक्त क्यों हो? उसे एक बार बुलाया, दो बार बुलाया, तीन बार बुलाया, लेकिन आप सचमुच उसकी जान के पीछे पड़े हैं!!!

Rozlyn Khan trolled

Rozlyn Khan trolled

दूसरे ने लिखा- यह एक पीईटी स्कैन रिपोर्ट है – कैंसर की सही स्टेजिंग बायोप्सी के बाद ही होती है। कृपया किसी की बीमारी को कम करके न आंकें – अगर हिना लोगों को जल्दी परीक्षण करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और निदान और उपचार के दौरान अच्छा मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना चाहती है तो वह जो कर रही है वह एक महान सेवा है – वह अपने निदान से पहले खुद को फिट रखते हुए एक स्वस्थ जीवन शैली जी रही है जिसके कारण उसे अन्य लोगों की तुलना में अपने कीमो को संभालना पड़ा है और वह युवा है। कृपया गलत सूचना न फैलाएं।

तीसरे ने हिना खान को टारगेट करते हुए लिखा- शेरनी तुम कोने में क्यों छुपी हो। इसी तरह के और भी कई कमेंट आए हैं। किसी ने लिखा- किसी की निजी मेडिकल रिपोर्ट का उल्लंघन क्यों करें? व्यक्तिगत प्रतिशोध को बढ़ावा देने के लिए किसी बीमारी को हथियार बनाना वास्तव में शर्मनाक है।

यह भी पढ़ें:  ‘मेरा कत्ल हुआ मां…इंसाफ दिलाओ’, मृत विवाहिता ने ऐसे पकड़वाया ‘कातिल पति’

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 21, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें