Rajasthan Barmer : देश भर से एक्सीडेंट की तमाम खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ एक्सीडेंट इतने खतरनाक होते हैं कि दिल दहल जाता है। राजस्थान के बाड़मेर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक प्रेग्नेंट महिला समेत दो लो महिलाओं की मौत हुई है, जिसके बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर शव को सड़क पर ही रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
बताया गया कि जिले कि चैहटन थाना क्षेत्र में महिलाओं को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दोनों की मौत हो गई और वाहन फरार हो गया। दोनों को घायल शरीर काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश कर गिरफ्तारी की मांग कर धरने पर बैठ गए।
शव लेकर धरने पर बैठे लोग
पुलिस ने लोगों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद लोग दोनों महिलाओं के शव को लेकर लोग मोर्चरी पहुंचे। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और एक्सीडेंट करने वाले वाहन की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि कैंपर वहां से एक्सीडेंट हुआ है।
यह भी पढ़ें : पुणे में एक्सीडेंट का एक और खतरनाक वीडियो! महिला को कार ने मारी टक्कर, 20 फुट दूर जाकर गिरी
प्रेंग्नेट महिला को 200 मीटर घसीट ले गयी गाड़ी
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं आपस में ननद-भाभी है। दोनों अस्पताल गई थीं क्योंकि एक महिला प्रेग्नेंट थी, इसी सिलसिले में वह डॉक्टर से मिलने गई थी लेकिन रस्ते में ही तेज रफ्तार वाहन से टक्कर मारी और 200 मीटर तक दोनों को घसीटा। हादसा इतना खतरनाक था कि घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
#बाड़मेर चौहटन के उपरला मे दिनदहाड़े गाड़ी टक्कर से दो महिलाओं की मौत…@Barmer_Police मौके पर पहूची#ये एक्सीडेंट है या हत्या, पुलिस जांच से ही पता चलेगा…. #Barmer मे लगातार ऐसी घटनाएं बढ रही है यह दुखद 😢है pic.twitter.com/XeShaB4hIX
— Rawat Nehra (@rawat_nehraa) June 11, 2024
बता दें कि करीब तीन घंटे तक पुलिस वाले परिवार वालों को समझाते रहे, इसके बाद परिजन तैयार हुए। वहीं पुलिस का कहना है कि हनुमानराम जाट निवासी चौहटन आगोर एवं उसकी ननद बबरी पुत्री खेताराम जाट बस से उतरकर अपने घर जा रही थीं। वह सड़क के किनारे पैदल चल रही थीं। इसी दौरान हादसा हुआ।