TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Dream-11 पर 1.5 करोड़ जीतने वाले पुलिसकर्मी पर हुआ एक्शन, महंगा पड़ गया रातों-रात बरसा पैसा

Dream 11 Police Suspend: सहायक पुलिस आयुक्त सतीश माने ने पहले PSI सोमनाथ जेंडे के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू करने की पुष्टि की थी।

pune policeman suspended after winning rs 1.5 crore on dream 11
Dream 11 Police Suspend: वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच लोग फैंटेसी एप्स पर लाखों रुपये जीत रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के एक पुलिसकर्मी को करोड़ों रुपये जीतना महंगा पड़ गया। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंडे ने ड्रीम-11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते थे। महज 24 घंटे के अंदर ही उन पर इंक्वायरी बैठ गई थी और अब प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

सरकारी कर्मचारी के आचरण पर सवाल

सहायक पुलिस आयुक्त सतीश माने ने पहले PSI जेंडे के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू करने की पुष्टि की थी। बड़ी संख्या में लोगों ने बैटिंग एक्टिविटीज में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी की वैधता पर सवाल उठाया था। जांच का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर स्वप्ना गोरे कर रही थीं। माने ने कहा था- "हमने संबंधित पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। हम इस बात की जांच करना चाहते हैं कि क्या एक सेवारत सरकारी अधिकारी का आचरण नियमों के अनुरूप है या नहीं।" हालांकि जांच के बाद फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। ये भी पढ़ें: Dream-11 पर 1.5 करोड़ जीतते ही झूम उठा पुलिसकर्मी, 24 घंटे में ही खुशी बन गई ‘टेंशन’

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच से जीते थे पैसे 

पैसे जीतने के बाद जेंडे ने मीडिया से बात कर कहा कि वह ड्रीम-11 पर पिछले 2-3 महीने से एक्टिव थे। उन्होंने इस एप के जरिए अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था। वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच के लिए उन्होंने अपनी ड्रीम 11 टीम तैयार की थी। जिसके जरिए उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये जीतने का मौका मिला। हालांकि जेंडे ने ऐसे खेलों से जुड़े जोखिमों पर जोर देते हुए सावधानी बरतने की बात कही है। इस बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि अब जेंडे के करियर पर इसका क्या असर पड़ेगा। ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: ‘जय श्री राम भारत में नहीं गूंजेगा तो कहां गूंजेगा’, धीरेंद्र शास्त्री ने भारत-पाकिस्तान मैच पर दिया बयान बता दें कि ड्रीम-11 को फैंटेसी गेमिंग और बैटिंग की समानता की वजह से पहले कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि बाद में उसे कोर्ट से हरी झंडी मिल गई थी। कंपनी का कहना है कि लोगों की ओर से लगाए गए दांव स्किल के खेल होते हैं। इन्हें जुआ या सट्टेबाजी नहीं माना जा सकता।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.