PM Modi Stopped His Convoy Video Viral: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में अचानक अपने काफिले को बीच सड़क रुकवा दिया। रोड शो चल रहा था कि अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और पीछे आ रहा काफिला भी रुक गया। काफिला रुकवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कैप्शन में काफिला रुकवाने की वजह भी बताई गई है। दरअसल, PM मोदी ने एक एंबुलेंस के कारण अपना काफिला रुकवाया था। मामला गिलट बाजार का है। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 2 दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं। इस दौरान ही उनका रोड शो रखा गया था। देखिए वायरल वीडियो…
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stopped his convoy to give way to an ambulance during his roadshow in Varanasi.
On his 2-day visit to Varanasi, PM Modi will launch and inagurate 37 projects worth more than Rs 19,000 crore for Varanasi and Purvanchal. He will also launch… pic.twitter.com/NPZgLumo55
— ANI (@ANI) December 17, 2023
2 दिवसीय दौरा, लोगों ने फूलों से स्वागत किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो चल रहा था। रोड शो गिलट बाजार से गुजर रहा था कि अचानक एक एंबुलेंस आ गई, जिसका हॉर्न सुनकर उन्होंने अपने काफिले को रुकने का आदेश दिया। एंबुलेंस के जाने के बाद ही काफिला आगे बढ़ा। PM मोदी आज 2 दिवसीय दौरे पर काशी वायुसेना के विशेष विमान से आए, जो लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां से PM मोदी का काफिला रोड से होते हुए मिंट हाउस स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल हाल के लिए रवाना हुआ। रास्ते में अतुलानंद चौराहे, मिंट हाउस और स्वागत प्वाइंट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और काशी की जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल बरसाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
यह भी देखें: High Speed Internet कैसे मिलता है? धरती पर किस तरह बिछा केबल्स का जाल, देखिए अद्भुत वीडियो
यह भी देखें: आर्ट हो तो ऐसी, कागज पर उकेरी महिला से कराया सेम टू सेम डांस, वीडियो वायरल
यह भी देखें: पैसेंजर सीट पर बैठकर युवक चला रहा था कार, पुलिस ने काटा चालान, देखें वीडियो