---विज्ञापन---

इस देश के रेगिस्तान में इतिहास में पहली बार हुई बर्फबारी, फोटो और वीडियो हो रहे वायरल

Saudi Arabian Snowfall : सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ भारी मात्रा में ओले भी गिरे हैं। इस ऐतिहासिक घटना के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 8, 2024 09:12
Share :

Saudi Arabian Snowfall : दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां मौसम हमेशा ठंडा रहता है तो कुछ जगहों पर भयंकर गर्मी पड़ती है। कुछ जगहों पर ना के बराबर बारिश होती है तो कहीं बाढ़ आ जाती है। सऊदी अरब के अधिकतर क्षेत्रों में रेगिस्तान है। यहां के अल-जौफ क्षेत्र में मौसम ने करवट ली है और इतिहास में पहली बार बर्फबारी हुई है। जिसके बाद ये रेगिस्तानी इलाका लुभावने शीतकालीन वंडरलैंड में बदल गया है।

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, पिछले बुधवार से सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ भारी मात्रा में ओले भी गिरे हैं। पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिससे मौसम ठंड हो गया है। यह अभूतपूर्व घटना पूरे राज्य में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद हुई है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

सऊदी अरब के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अल-जौफ के अधिकांश क्षेत्रों में तूफान आने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है, यह भी कहा है कि इन तूफानों के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के अल-जौफ में हुई बर्फबारी के वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।

देखें फोटो और वीडियो

यह भी पढ़ें : क्या साड़ी पहनने से हो सकता है कैंसर? ये हो सकते हैं शुरुआती लक्षण

14 अक्टूबर को यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने कुछ इलाकों में संभावित बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के बारे में अलर्ट जारी किया। यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से कहा गया है कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि के लिए अरब सागर से उत्पन्न होने वाले और ओमान तक फैले कम दबाव वाला सिस्टम जिम्मेदार है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 08, 2024 09:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें