IndiGo, Mumbai airport get Notice: मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल होने के बाद MoCA के नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने मंगलवार को इंडिगो और मुंबई हवाई अड्डे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वीडियो में कुछ यात्री रनवे के करीब, जहाज के पास टरमैक पर बैठकर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। यह नोटिस केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भेजे जाने की खबर सामने आ रही है।
दिल्ली की जगह मुंबई लैंड हुआ था इंडिगो विमान
बताया जा रहा है कि गोवा से उड़ान भरने के बाद विमान को दिल्ली की जगह मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद यात्रियों ने जहाज से उतरकर रनवे पर ही बैठकर खाना खाया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों के पीछे इंडिगो का विमान खड़ा है और बड़ी संख्या में यात्री वहां बैठकर खाना का रहे हैं, घूम रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने संज्ञान लिया है और मुंबई एयरपोर्ट के साथ ही इंडिगो को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
After a video of passengers eating on the tarmac at Mumbai Airport went viral on social media, Union Minister of Civil Aviation Jyotiraditya Scindia held a meeting with all ministry officials at midnight yesterday. In the early hours of 16th January 2024, MoCA's Bureau of Civil… pic.twitter.com/ep8co2BQkK
— ANI (@ANI) January 16, 2024
दिल्ली में इसलिए नहीं लैंड कर पाया था विमान
MoCA की तरफ से 16.1.2024 तक जवाब देने के लिए कहा गया है साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि तय समय में जवाब नहीं मिला तो आर्थिक दंड के साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। दिल्ली में खराब मौसम और घने कोहरे के बाद विजिबिलिटी कम हो गई थी, इसके बाद विमान को दिल्ली की जगह मुंबई में लैंड कराया गया। हालांकि एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी तरह की सुविधा प्रदान नहीं की गई। इससे यात्रियों को सोमवार देर रात एयरपोर्ट के रनवे पर ही बैठकर खाना पड़ा था।
मंगलवार 15 जनवरी को इंडिगो की फ्लाइट कई घंटे लेट होने के बाद एक यात्री ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया था। उस पर कार्रवाई की गई।