Paris Olympics 2024 Marriage Proposal Video: पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार बहुत कुछ ऐसा हो रहा है, काफी चौंकाने वाला है। एक ओर जहां जेंडर को लेकर विवाद देखने को मिला। वहीं एक मूमेंट ऐसा देखने को मिला, जिस पर खूब तालियां बजीं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने खूब तारीफ की।
जी हां, ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर एक खिलाड़ी को शादी का प्रस्ताव मिला। उसके प्रेमी ने उसे मेडल सेरेमनी के बाद रिंग ऑफर करते हुए शादी का प्रस्ताव किया। यह देखकर स्टेडियम में तालियां बजने लगीं। कपल के समर्थकों ने हूटिंग करते हुए दोनों का उत्साह बढ़ाया। वहीं गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट शादी का प्रस्ताव का ठुकरा नहीं पाईं। उन्होंने हां कर दी और सभी ने तालियां बजाकर इस जवाब का स्वागत किया।
“I’ll love you forever! Will you marry me?”
“Yes! I do!”OMG!!! Romance at the Olympics!!!❤️❤️❤️
Huang Yaqiong just had her “dream come true”, winning a badminton mixed doubles gold medal🥇with her teammate Zheng Siwei
Then her boyfriend Liu Yuchen proposed! 🎉🎉🎉 pic.twitter.com/JxMIipF7ij
— Li Zexin (@XH_Lee23) August 2, 2024
घुटनों के बल बैठकर किया प्यार का इजहार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की एथलीट हुआंग और झेंग सिवेई की टीम ने बैंडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता। दोनों ने दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना युन को हराया। 21-8 और 21-11 से मुकाबला जीतकर हुआंग ने गले में गोल्ड मेडल पहना। गोल्ड मेडल पहनते ही हुआंग की टीम का एक खिलाड़ी लि युचेन उसके सामने आया और कहने लगा कि मुझसे शादी करोगी।
यह सुनकर हुआंग चौंक गई। इस बीच युचेन ने अपनी जेब से वेडिंग रिंग निकाली और घुटनों के बल बैठकर हुआंग के सामने वेडिंग रिंग पेश की। साथ ही उससे अपने प्यार का इजहार करते हुए उससे शादी का प्रस्ताव दिया। गोल्ड मेडल जीतने की खुशी के बीच शादी का प्रस्ताव मिलने से हुआंग भावुक हो गईं। वे युचेन का शादी का प्रस्ताव ठुकरा नहीं पाईं और उन्होंने हां कर दिया।
यह भी देखें:“चिन टपाक डम डम” इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड कर रहा है ये ऑडियो, जानें किस खजाने से जुड़ा है ‘राज’
हुआंग ने मीडिया के सामने जताई खुशी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेडल सेरेमनी के बाद मीडिया से बात करते हुए हुआंग से शादी को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि शादी का प्रस्ताव चौंकाने वाला था। ओलंपिक चैम्पियन हूं और गेम की तैयारी में बिजी थी। इस दौरान युचेन से मुलाकात हुई। वह टीम का ही खिलाड़ी है, लेकिन उसे पता नहीं था कि वह उसे पसंद करता है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब उसने शादी का ऑफर दिया तो उसके आंसू छलक गए। क्योंकि इस तरह के प्रपोजल की उसे उम्मीद नहीं थी, दिमाग में ख्याल तक नहीं था।
यह भी देखें:शर्मनाक! कपड़े उतारे..फिर आसमान में ही फ्लाइट अटेंडेंट के साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगा सनकी