---विज्ञापन---

Paracetamol वाली आइसक्रीम! क्या है इसके पीछे की सच्चाई, वायरल  हो रहा पोस्ट

नीदरलैंड में एक ऐसी आइसक्रीम बिक रही है, जिसमें पैरासिटामोल है। ये एक मेडिसिन है, जो सिर दर्द में इस्तेमाल होता है। आइये इसकी सच्चाई के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 17, 2024 06:07
Share :
icecream
icecream

अक्सर इंटरनेट पर अजीबोगरीब खाने की चीजें देखते हैं, जो कभी तो मजेदार लगती है, मगर कभी बहुत घिनौने होती है। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि एक आइसक्रीम ऐसी है, जिसमें दवाई है। जी हां इंटरनेट पर एक ऐसी आइसक्रीम का जिक्र हो रहा है, जिसमें पैरासिटामोल है। ये एक तरह की मेडिसिन है, जब भी हमें अचानक बुखार या शारीरिक दर्द होता है, तो पेरासिटामोल एक अच्छा ऑप्शन होता है। लेकिन क्या होगा अगर आइसक्रीम के एक स्कूप में भी यही गुण होंगे? आइए इसके बारे में जानते हैं।

आइसक्रीम में दवाई

कुछ महीनों पहले ऑनलाइन पोस्ट में आया था कि नीदरलैंड में पैरासिटामोल युक्त आइसक्रीम बेची जा रही है, जो दवा लेने को मिठाई खाने जितना ही मजेदार बना देगी। आज हम जानेंगे कि यह कितना सच है। बता दें कि एक फेसबुक पोस्ट कुछ समय पहले सामने आई थी, जिसमें पेरासिटामोल (500 मिलीग्राम) वाली आइसक्रीम को दिखाया गया था, जिसे नीदरलैंड में बनाया गया था। ऐसे में अगर आपको सिरदर्द होगा तो क्या दवा की दुकान पर जाने के बजाय आपको आइसक्रीम खाना चाहिए? यहां हम आपके लिए वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

कब आई थी पोस्ट?

बता दें कि इस पोस्ट को सबसे पहले 2018 में सामने आई थी, मगर ये पोस्ट अब फिर से सोशल मीडिया पर सामने आई , जिसे 66,000 बार शेयर किया गया। पैरासिटामोल आइसक्रीम की वायरल इमेज की ऑनलाइन फैक्ट चेक किया गया। इससे पता चला कि इसे मैडी नामक एक डच पेस्ट्री की दुकान में बनाया गया है। नागेलकेर्के नामक एक डच शहर में आया है।

इसे बनाने के पीछे का विचार 2016 में हॉलैंड में एक फन फेयर में सामने आया था। आइसक्रीम केवल प्रदर्शनी के उद्देश्य से बनाई गई थी और इसे कभी भी पब्लिक सेल  लिए नहीं बनाया गया था। हालांकि बाद में हेल्थ ऑफिसर की चिंताओं के कारण, इसे एग्जिबिशन से भी हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें – Viral Video: घोड़े ने मारी लात, स्कूटी ने नीचे गिरीं लड़कियां, वायरल हो रहा वीडियो

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 17, 2024 06:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें