---विज्ञापन---

Video : चीता के बगल में बैठकर मजाक कर रहा था शख्स, कर दिया अटैक!

Cheetah Attack Viral Video : वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स चीता लेकर बैठे हुए हैं लेकिन अचानक चीते ने एक शख्स पर हमला कर दिया और जख्मी कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 18, 2024 21:15
Share :
Cheetah Attack

Cheetah Attack Viral Video : बाघ, चीता और शेर जैसे तमाम जानवरों को भारत में पाला नहीं जा सकता लेकिन कई ऐसे देश हैं जो इन्हें पालने की इजाजत देते हैं। ये खूंखार जानवर कई बार अपने करीबी लोगों पर भी हमला कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसमें एक चीता एक शख्स पर  हमला करता दिखाई दे रहा है।

चीता ने शख्स पर कर दिया हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक चीता लेकर सोफे पर बैठा हुआ है। एक अन्य शख्स वहां पहुंचता है और चीते  के बगल में बैठकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है लेकिन इसी दौरान चीता किसी बात पर भड़क जाता है। चीते का रिएक्शन देखकर शख्स भाग खड़ा हुआ।

---विज्ञापन---

चीता ने बगल में बैठे शख्स में पंजे से हमला कर दिया, इससे शख्स हल्का जख्मी हो गया। चीता का हमला होने के बाद वह वहां से भाग खड़ा हुआ और दूर जाकर जख्म देखने लगा। वहीं चीते के मालिक ने उसे शांत किया और लेकर बैठा रहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।

देखिए वीडियो 

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Nouman Hassan (@nouman.hassan1)


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये एक जंगली जानवर है, इसे घर में पाल लोगे तो भी ये जंगली ही रहेगा। एक ने लिखा कि इन जानवरों को घर में पालना ठीक नहीं होता है लेकिन रईसी दिखाने के लिए ये सब करना पड़ता है। एक शख्स ने लिखा कि चीता द्वारा हमला किए जाने के बाद ये शख्स हंस रहा है लेकिन अंदर ही अंदर ये रो रहा है क्योंकि चोट तो लगी ही होगी।

यह भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंची गर्लफ्रेंड, मां ने रंगे हाथ पकड़ा; सड़क पर हुआ बवाल

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये लड़का लकी है कि चीते ने इसके बाद काटा नहीं, वरना उतना पार्ट निकाल ही लेता। एक ने लिखा कि जानवरों के साथ कितना अत्याचार हो रहा है, इन्हें इनके प्राकृतिक वातावरण में रखना चाहिए। घर में रखने पर ही शायद ये अधिक उग्र हो रहा है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: May 18, 2024 09:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें