---विज्ञापन---

नीली आंखों वाला पाकिस्तानी ‘चायवाला’! सड़क किनारे शुरू किया काम, मिला 1 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

अरशद खान जो पाकिस्तान में चायवाला के नाम से जाने जाते हैं, उनको 10 मिलियन का इन्वेस्टमेंट मिला है। आइए इनके सफर के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 14, 2024 22:07
Share :
pakistani chaiwala
pakistani chaiwala

पाकिस्तान में ‘चायवाला’ के नाम से फेमस अरशद खान एक बार फिर चर्चा में हैं। बता दें कि इन्हें कभी उनकी खूबसूरत नीली आंखों और चाय बेचने की वजह से ‘चायवाला’ के नाम से जाना जाता था। फिलहाल अरशद खान एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अरशद अपने चाय ब्रांड, चायवाला एंड कंपनी को पाकिस्तानी शार्क टैंक पर लेकर पहुंचे , जहां उनको 10 मिलियन रुपये का इन्वेस्टमेंट मिला। आइए इसके बारे में जानते हैं।

2016 में शुरू किया सफर

बता दें कि अरशद खान ने 2016 में अपनी जर्नी शुरू की थी, वे उस समय इस्लामाबाद में सड़क किनारे एक स्टॉल लगाते थे। यहीं से उनकी चाय बनाते हुए एक तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर ने पूरे देश का ध्यान खींचा और खान को सुर्खियों में ला दिया। इसका लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए अरशद ने अपनी चायवाला एंड कंपनी की स्थापना की। यह एक ऐसा ब्रांड बन गया, जिसका उद्देश्य पाकिस्तानी स्ट्रीट कल्चर का असली स्वाद पेश करना है।

---विज्ञापन---

लंदन में खोला आउटलेट

अरशद खान ने अपने बिजनेस को बढ़ाते हुए पाकिस्तान और लंदन में अपने अन्य आउटलेट खोले। लंदन के कैफे का डिजाइन, पाकिस्तानी स्ट्रीट एस्थेटिक एलिमेंट को दर्शाता है, जो इसे मार्केट में सबसे अलग बनाता है। इसके साथ ही चायवाला एंड कंपनी एक बड़ा ब्रांड बन गया। अरशद ने अपना सफर जारी रखा और एक नए मुकाम को हासिल करने के लिए शार्क टैंक की तरफ रुख किया।

शार्क टैंक के जज हुए प्रभावित

खान की बिजनेस की समझ और नए दृष्टिकोण ने शार्क टैंक के जज को बहुत प्रभावित किया और उनको 10 मिलियन रुपये यानी लगभग 1 करोड़ का निवेश मिला। ये इन्वेस्टमेंट अरशद को बिजनेस को एक नए मुकाम पर ले जाने के काम आएगा। शो के दौरान खान ने अपने रास्ते में आने वाले अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने चाय के सरल लेकिन लोकप्रिय  होने की बात पर जोर दिया। अरशद खान की ये कहानी बताती है कि अगर दृढ़ संकल्प हो तो आप कोई भी मंजिल पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – ‘2050 तक 1 करोड़ रुपये की क्या होगी वैल्यू’, AI का जवाब जानकर हैरान हो जाएंगे आप

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 14, 2024 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें