नई दिल्ली। आईपीएल की सबसे सफल मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी अब विदेशी लीग में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस फ्रेंचाइजी ने अब 2 नई टीमें लॉन्च कर दी हैं। दोनों नई टीमें यूएई और साउथ अफ्रीका में धमाल मचाती दिखेंगी।
टीमों के नाम का हुआ ऐलान
यूएई की टी20 लीग में अपनी टीम का नाम MI फ्रेंचाइजी ने ‘MI अमिरात’ रखा है, जबकि साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में अपनी टीम का नाम ‘MI केपटाउन’ रखा गया है। आपको बता दें कि यह दोनों टीमें और आईपीएल की मुंबई इंडियंस सभी एक ही MI फैमिली का हिस्सा हैं।
और पढ़िए –‘कोई फर्क नहीं पड़ता…’, एशिया कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बयान
𝐌𝐈 represent! Now in 🇿🇦😎
Newest member in our #OneFamily of teams ➡️ @MICapeTown 💪💙
🎨: Alex Chipi#MIcapetown @OfficialCSA pic.twitter.com/3CMOMzdyKH
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 10, 2022
नीता अंबानी ने दिया ये बयान
रिलायंस इंड्रस्टी की डायरेक्टर नीता अंबानी ने टीमों के लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि मुझे यकीन है कि दोनों नई टीमें समान तरह से आगे बढ़ेंगी और एमआई की वैश्विक क्रिकेट विरासत को और अधिक ऊंचाई तक लेकर जाएंगी।
और पढ़िए – मुंबई छोड़ेंगे अर्जुन तेंदुलकर, अब इस टीम के लिए खेलने की संभावना
जल्द होगी खिलाड़ियों की नीलामी
आपको बता दें कि यूएई और साउथ अफ्रीका दोनों ही टी20 लीग का आगाज अगले साल जनवरी में हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लीग के लिए प्लेयर्स की नीलामी अगले कुछ सप्ताह में हो सकती है।
इन फ्रेंचाइजी ने भी खरीदीं टीमें
साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाले नए टी 20 लीग में मुंबई इंडियंस सहित आईपीएल की 6 फ्रेंचाइजियों ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में टीम खरीदी है। इस लिस्ट में मुंबई के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली शामिल है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By