---विज्ञापन---

Donald Trump के नाम पर कीड़े का नामकरण क्यों? जानें इसके पीछे की वजह

Donald Trump : अमेरिका में एक ऐसे कीड़े की खोज की गई है, जिसका नाम होने वाले 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर रखा गया है। आइये जानते हैं कि आखिर डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर इस कीड़े का नाम क्यों रखा गया है?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 7, 2024 12:44
Share :

Donald Trump :डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उन्होंने कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति की कुर्सी हासिल की है। इसी बीच एक कीड़े की खूब चर्चा हो रही है। इस कीड़े का नाम डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर ही रखा गया है। आखिर कीड़े का नाम डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर क्यों? आइये जानते हैं।

कैलिफोर्निया में कीट विज्ञान संग्रह में संरक्षित एक कीड़े का नाम डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर रखा गया क्योंकि यह वैज्ञानिक को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरह दिखाई दिया। दरअसल इस कीड़े सिर पर शल्कों के गुच्छे और डोनाल्ड ट्रम्प के बाल दिखने में एक जैसे ही थे। ये बातें कीड़े को खोजने और पहचानने वाले वज्रिक नाजरी ने कहा है, जिन्होंने 2017 में इस पतंगे की खोज और पहचान की थी।

---विज्ञापन---

कहां पाया जाता है कीड़ा

इस प्रजाति के कीड़े को वैज्ञानिक रूप से नियोपाल्पा डोनाल्डट्रम्पी के नाम से जाना जाता है। यह दक्षिणी कैलिफोर्निया और मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया के टीलों और शुष्क रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाया जाता है। यह कीट इतना छोटा है कि जिसके पंखों का फैलाव मात्र एक सेंटीमीटर है।

यह भी पढ़ें : झूठी निकली ‘नास्त्रेदमस’ की भविष्यवाणी, US Election 2024 के रिजल्ट को लेकर मांगी माफी

---विज्ञापन---

वज्रिक नाजरी ने कहा कि मैं इस तथ्य की ओर अधिक से अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता था कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अभी और भी अज्ञात प्रजातियां मौजूद हैं। नियोपाल्पा डोनाल्डट्रम्पी के बारे में अभी बहुत कम जानकरी लोगों के पास है, सिवाय इसके कि ये कहां पाया जाता है।

यह भी पढ़ें :  स्टल दिखाते चोर को महिला ने ऐसे सिखाया सबक; दुकान में सब छोड़कर हुआ फरार

लाइव साइंस से बातचीत करते हुए वज्रिक नाजरी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति अमेरिका में ऐसे नाजुक पारिस्थितिकी तंत्रों के संरक्षण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएंगे। इन पारिस्थितिकी तंत्रों में अभी भी कई अज्ञात और अज्ञात प्रजातियां हैं और इन्हें भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए।”

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 07, 2024 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें