Henley Passport Index : दुनिया में सबसे अधिक प्रभावशाली पासपोर्ट जर्मनी, फ्रांस, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन के पास है। ये छह देश सबसे अधिक प्रभावशाली पासपोर्ट के मामले में पहले स्थान पर हैं, वहीं पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब है। पाकिस्तान को इस लिस्ट में नीचे से चौथा स्थान मिला है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार जानिए प्रभावशाली पासपोर्ट के मामले में भारत कौन से नंबर पर है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, जर्मनी, फ्रांस, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन पहले नंबर हैं, इन देशों को 194 देशों लिए वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल उपलब्ध है। दूसरे नंबर फिनलैंड, साऊथ कोरिया और स्वीडन हैं, जो 193 देशों को वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल प्राप्त करते हैं। अमेरिका 7 वें नंबर है जिसका पासपोर्ट 188 देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल है।
पाकिस्तान की बात करें तो वह नीचे से चौथे स्थान पर है, 101 नंबर पर पहुंचे पाकिस्तान के पासपोर्ट पर 34 देशों में वीजा मुक्त का विकल्प मिल पाया है। पाकिस्तान के अलावा इराक, सीरिया और अफगानिस्तान का नंबर है, जिनका पासपोर्ट सबसे खराब है। सबसे खराब पासपोर्ट मामले में अफगानिस्तान सबसे निचले पायदान पर है।
An unprecedented six countries share the top spot with visa-free access to a record-breaking number of destinations on the 2024 Henley Passport Index.
---विज्ञापन---Discover more about our Passport Index here: https://t.co/6zuQhdfcU3#passportindex #henleypassportindex #henleyandpartners
— Henley & Partners (@HenleyPartners) January 10, 2024
कौन से नंबर पर है भारत?
दुनिया के सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट की लिस्ट में भारत को 80 वां स्थान मिला है। भारत के साथ ही उज्बेकिस्तान भी 80 नंबर पर है, जिसके लिए 62 देशों में वीजा फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल मौजूद है। मलेशिया, मेडागास्कर, मालदीव समेत 61 ऐसे देश हैं जो भारतीय पासपोर्ट पर वीजा फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देते हैं। वहीं मालदीव की बात करें तो इस लिस्ट में मालदीव के पासपोर्ट को 58 वां रैंक मिला है, यहां के पासपोर्ट को 93 जगहों पर बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल जाने की सुविधा मिल रही है।
यह भी पढ़ें : यूएई, जर्मनी,स्पेन…के पासपोर्ट दुनिया में सबसे अधिक शक्तिशाली, जानें भारत और उसके पड़ोसियों का हाल
साल 2023 में भारत को इस लिस्ट में 83 वां स्थान मिला था, तब भारत को पासपोर्ट पर 58 देशों में ही वीजा फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलती थी। भारत ने इस रैंकिंग में सुधार किया है जबकि पाकिस्तान पिछले साल 102 वें नंबर था, जो एक पायदान ऊपर आकर 101 वें स्थान पर पहुंच गया है।