---विज्ञापन---

Monkey Funny Video Viral : केला दिखाकर खुद खा गया शख्स, बंदर का रिएक्शन हो गया वायरल

Monkey Funny Video Viral : बंदर के साथ एक शख्स ने मजाक किया तो उसने ऐसा रिएक्शन दिया कि वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 22, 2023 15:04
Share :
Monkey Funny Viral Video

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई जानवरों और इंसानों के कई व्यवहार में समानताएं होती हैं। बंदरों को तो इंसानों का पूर्वज कहा जाता है और उनकी हरकतें भी इंसानों से मेल खाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जब बंदर को केला दिखाकर खुद खा गया तो बंदर का रिएक्शन कमाल का था।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर कहीं बैठा हुआ है। एक शख्स उसके पास गया और छिलका निकालकर एक केला उसकी तरफ बढ़ाया। हालांकि बंदर इसमें कोई दिलचस्पी ना दिखाते हुए दूसरी तरफ देखने लगा। इतने में शख्स ने केला खा लिया और फिर बचा हुआ केला बंदर की तरफ बढ़ा दिया।

---विज्ञापन---

इसके बाद बंदर तो जैसे भड़क गया। वह नाराज नजरों से शख्स की तरफ देखने लगा। बंदर के इसी रिएक्शन की वजह से यह वीडियो कुछ ही दिन करीब 4 मिलियन लोग देख चुके हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बंदर के रिएक्शन को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देखिये वीडियो

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Yoda4ever/status/1737824075547111645

एक ने लिखा कि जब मैं अपने पोते के हिस्से का खाना खा लेता हूँ तो वो भी ऐसा ही रिएक्शन देता है। एक ने लिखा कि बंदर कह रहा है कि अब तुम ही खा लो, मैं इसे नहीं खाऊंगा क्योंकि तुमने इसे जूठा कर दिया है। एक ने लिखा कि जब मुझे भूख लगी हो और कोई मुझसे कहे कि केला खा लो तो मेरी भी प्रतिक्रिया ऐसी ही होती है। एक ने लिखा कि मैं तो कभी नहीं चाहता कि मेरा बंदरों से सामना हो, ये कभी भी हमला कर देते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जिसे 4 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने अनुभव साझा कर बता रहे हैं कि वह भी इस तरह की प्रतिक्रिया अपने किसी परिचित से पहले भी पा चुके हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 22, 2023 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें