Monkey Attack Viral Video : देश के कई शहरों में बंदरों का जबरदस्त आतंक है, बंदर सामान को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं साथ में इंसानों पर भी हमला कर देते हैं। राजस्थान के अजमेर में भी बंदरों का आतंक है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर घर में बैठी महिला को चोटिल कर भाग गया!
बंदरों ने किया महिला पर हमला
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला अपने घर के बरामदे में कुर्सी पर बैठकर कुछ काम कर रही है। तभी दो बंदर आए और महिला के बालों को खींचने लगे। महिला के हाथों से बर्तन छुटकर नीचे गिरा और फिर अपने बालों को छुड़ाने की कोशिश करने लगी, लेकिन जब एक बंदर छोड़ा तो दूसरे ने बालों को पकड़ लिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर घर का एक सदस्य बचाने के लिए , तब जाकर बंदर ने महिला के बालों को छोड़ा और भागा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि अब लोग फलों वाले पेड़ कांट रहे हैं, आखिर बंदर कहां जाए और क्या खाएं, मेरे घर पर भी बंदर आते हैं, कई बार टंकी का ढक्कन फेक देते हैं जिसको मैं दोबारा लगाता हूं और कई बार टंकी में डुबकी लगाकर पानी को गंदा कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जेल में डालो इसको’, रील के लिए हवा में लटक गई लड़की, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा
एक अन्य ने लिखा कि बुजुर्ग महिला पर बंदर ने हमला कर दिया, इसमें फनी क्या है? लोग क्यों फनी इमोजी बनाकर भेज रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि लगता है कि आंटी ने बंदर की पूछ खींची होगी, इसी वजह से बंदर बदला ले रहा है। एक अन्य ने लिखा बंदरों को पता है कि कौन सी सास बहुओं को तंग करती है, जय बजरंग बली। एक अन्य ने लिखा कि इंसान जगलों को खत्म कर रहे हैं, अब वो कहां जाए, लोगों को जानवरों का आतंक दिखता है लेकिन आतंक की वजह नहीं।