Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं और NDA के साथ गठबंधन कर फिर से सीएम बनेंगे। हालांकि सोशल मीडिया पर तमाम नेताओं के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह एक दूसरे पर कड़े और तीखे शब्दों में हमला बोल रहे हैं। इसी बीच मनीष कश्यप का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तेजस्वी यादव को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में मनीष कश्यप कह रहे हैं, ठतेजस्वी यादव जी अगर गिरफ्तार हुआ मैं तो चैलेंज है कि आप जितनी कुंडली मेरी खंगालनी है, खंगाल लो लेकिन 100 गुना अधिक कुंडली आपकी खगालूंगा। जेल से आने के बाद 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा। मैं तैयार हूं गिरफ्तारी के लिए।ठ
मनीष कश्यप का यह वीडियो पुराना है, यह उस वक्त का बताया जा रहा है जब मनीष कश्यप पर बिहार पुलिस ने केस दर्ज किया था और गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। हाल ही में मनीष कश्यप जेल से बाहर आये हैं और बिहार में राजद जेडीयू का गठबंधन टूटने की कगार पर है। नीतीश कुमार NDA के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।
कहते हैं 24 घंटे में एक बार मां सरस्वती व्यक्ति की जीभ पर विराजमान हो जाती हैं……..
---विज्ञापन---मनीष कश्यप को जेल से छूटे 180 दिन हो गए क्या? pic.twitter.com/EA71Ck0IwJ
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) January 26, 2024
तो क्या मनीष कश्यप की भविष्यवाणी सत्य साबित हो गई है? सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप का यह वीडियो शेयर कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कभी कभी जुबान पर सरस्वती जी विराजमान रहती हैं। एक ने लिखा कि सीएम तो फिर भी नीतीश कुमार ही बनने ही वाले हैं ना?
यह भी पढ़ें : ‘मैंने पी नहीं है, मुझे पिलाई गई है’… बिहार में बीच सड़क शराबी ने काटा बवाल
एक ने लिखा कि मनीष कश्यप की काबिलियत पर मुझे कभी शक नहीं था मगर वह राजनीति का भी खिलाड़ी निकलेगा यह पता नहीं था। मनीष कश्यप ने सच ही कहा था कि सरकार गिर जाएगी और सच में सरकार गिर रही है। एक ने लिखा कि सरकार गिराने में इसका क्या योगदान है? बोलने से सरकार थोड़ी ना गिरती है