---विज्ञापन---

एक शख्स ने मगरमच्छ के जबड़े में डाल दिया सिर; फिर मुश्किल से बची जान

Man Teases Crocodile: एक पुरानी कहावत है, 'मौत को मौसी कहना'। यह उन लोगों के लिए इस्तेमाल की जाती है, जो जान-बूझकर खतरों में जाकर फंसते हैं। हाल ही में ट्रेंड कर रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स मगरमच्छ के जबड़े में अपना सिर डाल देता है। फिर बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 28, 2023 23:23
Share :

जंगली जानवरों को खतरनाक नहीं कहा जाता। ये वाकई खतरनाक होते हैं, जो बेझिझक किसी की भी जान ले सकते हैं। जंगली जानवरों में सबसे खतरनाक शेर और बाघ हैं, अगर ये इनके चंगुल में फंस जाएं तो इनकी जान जाना तय है। जिस तरह जंगल में शेर सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है, उसी तरह पानी में मगरमच्छ भी सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है। ये इंसानों को जिंदा निगल जाते हैं, इसलिए लोग कभी भी उनके पास जाने की गलती नहीं करते, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि एक शख्स ने मगरमच्छ के जबड़े में अपना सिर डाल दिया।

आदमी को दबोच जोर-जोर से मरोड़ना शुरू कर देता है मगरमच्छ

---विज्ञापन---

दिल दहला देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर @1000waystod1e नाम की आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मगरमच्छ ने अपना बड़ा मुंह खोल लिया है और शख्स ने अपना सिर उसके मुंह में डाल दिया है। फिर लगभग 15 सेकंड्स के बाद जब वह अपना सिर बाहर खींचने लगता है तो मगरमच्छ उसका सिर पकड़ लेता है और जोर-जोर से मरोड़ देता है। वह भाग्यशाली था कि मगरमच्छ ने उसे छोड़ दिया, अन्यथा अगर वह उसे अपने जबड़े में जकड़ लेता तो उसकी दर्दनाक मौत हो जाती।

मौत को मौसी कहने वाले एक और युवक का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

---विज्ञापन---

<

>

‘X’ पर 40 लाख बार देखा जा चुका वीडियो 

अब महज 20 सेकंड के इस वीडियो को 40 लाख बार देखा जा चुका है, वहीं 26 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इसके साथ ही वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कोई कह रहा है ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग इतना खतरनाक जोखिम क्यों और कैसे उठाते हैं’, जबकि एक यूजर ने दावा किया कि यह घटना थाईलैंड में हुई थी। यह घटना साल 2017 में ‘क्रोकोडाइल शो’ के दौरान घटी थी। हालांकि, अब एक बार फिर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस युवक की सनक जानकर तो हर कोई दंग रह जाएगा, जानें किस लड़की की शान चुराने के लिए खर्च दिए एक करोड़

 

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 28, 2023 11:19 PM
संबंधित खबरें