Maha Kumbh Viral Video : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर देश ही नहीं दुनिया की निगाहें हैं। दुनिया के कोने-कोने से लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। करोड़ों भक्तों के पहुंचने के अनुमान के कारण सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि महाकुंभ में आग लग गई, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। इसको लेकर पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है।
सोशल मीडिया पर @NazneenAkhtar23 नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर लिखा गया है, ‘महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग’। वहीं वीडियो पर यह भी लिखा है कि आठ लोग घायल हो गए हैं। वीडियो को एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। हालांकि वीडियो फर्जी है और महाकुंभ प्रशासन की तरफ से FIR दर्ज कराने की बात कही गई है।
महाकुंभ प्रशासन की तरफ से वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया है कि यह फायर डिपार्टमेंट द्वारा की गई मॉक ड्रिल का वीडियो है। भ्रामक तथ्यों के आधार पर अफवाह फैलाने के कारण आपके विरुद्ध FIR पंजीकृत की जा रही है। इसके साथ ही महाकुंभ के डीआईजी ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है।
यह @fireserviceup द्वारा की गई मॉक ड्रिल का वीडियो है।
भ्रामक तथ्यों के आधार पर अफवाह फैलाने के कारण आपके विरुद्ध FIR पंजीकृत की जा रही है।---विज्ञापन---— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) January 13, 2025
डीआईजी वैभव कृष्ण ने वीडियो पर लिखा है कि यह बिल्कुल गलत जानकारी है. आप अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं. जो वीडियो आप दिखा रहे हैं वह कुछ दिन पहले कुंभ मेला पुलिस द्वारा आयोजित हमारी फायर मॉक ड्रिल का है। यदि आप कोई अप्रमाणित जानकारी प्रसारित करते हैं तो आपके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : कभी देखी है पानी में तैरती पुलिस चौकी, यूपी पुलिस ने वाकई कमाल कर दिया!
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोगों की भीड़ है, पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। पुलिसकर्मी भागदौड़ करते दिखाई दे रहे हैं और चारों तरह धुआं फैला हुआ है। आग बुझाने की कोशिश करते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं, इसी वीडियो शेयर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में आग लग गई, आठ लोग घायल हो गए हैं।