Viral Girl Monalisa: प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेले से कई वीडियो रोज सामने आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की काफी वायरल हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह लड़की मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। मोनालिसा नाम की इस लड़की के वायरल होने की वजह इसकी खूबसूरत आंखें हैं। वायरल गर्ल की खूबसूरती इसके लिए अब परेशानी खड़ी कर रही हैं।
कौन है मोनालिसा?
महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के वायरल वीडियो तो देखे ही होंगे, उसके बाद अब एमपी की मोनालिसा खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में है। ‘ब्राउन ब्यूटी’ के नाम से मशहूर इस लड़की को महाकुंभ में माला बेचते हुए देखा गया। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद इस वीडियो पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। फिर क्या था वीडियो वायरल होते ही लोग मोनालिसा को खोजने के लिए कुंभ पहुंचने लगे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल
मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।
सब लोगों के कहने पे 🆔 बनाई हु देखते कितने लोग साथ देते है मेरा 🙏 pic.twitter.com/Iv9o4LDybC
— monalisa_khumbh (@monalisa_khumbh) January 18, 2025
इस सब से तंग आकर मोनालिसा कुंभ छोड़कर झूसी इलाके में अपने परिवार के पास आ गईं। मोनालिसा का परिवार यहां पर एक बनी झुग्गी-झोपड़ी में रहता है। जानकारी के मुताबिक, पिता ने मोनालिसा को घर वापस भेजा है, जबकि दो बहनें अभी भी कुंभ में माला बेच रही हैं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: सांवली सूरत, खूबसूरत आंखें…महाकुंभ में वायरल हुई ‘मोनालिसा’; देखें वीडियो