---विज्ञापन---

‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’, कार से टक्कर के बाद दो बार कुचला फिर भी बच गई बच्ची, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली वीडियो देखने को मिला, जो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है जिसमें एक कार अचानक बच्ची को टक्कर मारी और उसको दो बार रौंदा फिर भागने लगा। हैरान करने वाली बात यह है कि बच्ची सुरक्षित है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 12, 2024 13:56
Share :
Accident viral video

Viral Video: ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी। लेकिन इसका जीता जागता उदाहदण मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में देखने में को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार ने बच्ची को इतनी जोरदार टक्कर मारी की वो कुछ दूर जा गिरी। यह मोमेंट इतना डरावना था कि जिसने भी इस वीडियो को देखा उसका दिल दहल उठा। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी तेज टक्कर के बाद भी बच्ची सुरक्षित है। पढ़िए पूरी खबर…

ड्राइवर ने दो बार बच्ची पर चढ़ाई कार

---विज्ञापन---

वीडियो औबेदुल्लागंज अर्जुन नगर ब्रिज के सर्विस रोड का बताया जा रहा है। जहां बच्ची अचानक दौड़ते हुए कार के सामने आ गई। जिसके चलते तेज रफ्तार कार ने बच्ची को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची कुछ दूर जा गिरी। कार चालक कुछ समय के लिए रुका लेकिन वहां मौजूद लोगों का आक्रोश देख वह भागने लगा। इस दौरान बच्ची के ऊपर दो बार कार का पहिया चढ़ गया। लोगों की तमाम कोशिश के बाद भी कार चालक फरार हो गया। सबसे हैरानी की बात यह है कि बच्ची के ऊपर दो बार कार का पहिया चढ़ने के बावजूद भी वह सुरक्षित है। इसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसको देख लोग हैरान हो गए।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पुणे में एक्सीडेंट का एक और खतरनाक वीडियो! महिला को कार ने मारी टक्कर, 20 फुट दूर जाकर गिरी

इस वीडियो को Tushar Rai नाम के अकाउंट से X पर पोस्ट किया गया है। एक यूजर ने कमेंट किया कि बच्ची को इस तरह सड़क पर भागकर नहीं आना चाहिए क्योंकि ऐसे ही दुर्घटना हो जाती है। दूसरे ने लिखा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि बच्ची सुरक्षित है। तीसरे ने लिखा कि वीडियो देखकर साफ-साफ पता चल रहा है कि गलती बच्ची की है। चौथे ने लिखा कि गलती माता- पिता की भी होती है जो बच्चों को इस तरह सड़क पर छोड़ देते हैं।

यह भी पढ़ें: टोल टैक्स पर बुलडोजर से हमला करने वाले की हालत खराब, यूपी पुलिस ने कर दिया ये हाल

एक अन्य ने लिखा कि वीडियो देखकर सभी लोगों को लग रहा है कि गलती कार चालक की है जबकि इसमें बच्ची की गलती है, उसको ऐसे दौड़ना नहीं चाहिए था। एक ने लिखा कि घटना के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाना चाहिए था ना कि कार चालक के ऊपर हाथ साफ करना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि कार चालक की कोई गलती है, बच्ची अचानक आगे आ गई।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 12, 2024 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें