Viral Video: ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी। लेकिन इसका जीता जागता उदाहदण मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में देखने में को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार ने बच्ची को इतनी जोरदार टक्कर मारी की वो कुछ दूर जा गिरी। यह मोमेंट इतना डरावना था कि जिसने भी इस वीडियो को देखा उसका दिल दहल उठा। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी तेज टक्कर के बाद भी बच्ची सुरक्षित है। पढ़िए पूरी खबर…
ड्राइवर ने दो बार बच्ची पर चढ़ाई कार
वीडियो औबेदुल्लागंज अर्जुन नगर ब्रिज के सर्विस रोड का बताया जा रहा है। जहां बच्ची अचानक दौड़ते हुए कार के सामने आ गई। जिसके चलते तेज रफ्तार कार ने बच्ची को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची कुछ दूर जा गिरी। कार चालक कुछ समय के लिए रुका लेकिन वहां मौजूद लोगों का आक्रोश देख वह भागने लगा। इस दौरान बच्ची के ऊपर दो बार कार का पहिया चढ़ गया। लोगों की तमाम कोशिश के बाद भी कार चालक फरार हो गया। सबसे हैरानी की बात यह है कि बच्ची के ऊपर दो बार कार का पहिया चढ़ने के बावजूद भी वह सुरक्षित है। इसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसको देख लोग हैरान हो गए।
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.उदाहरण मध्य प्रदेश के रायसेन औबेदुल्लागंज अर्जुन नगर ब्रिज से, तेज रफ्तार कार ने बच्ची को इतनी तेज टक्कर मारी कि वो करीब 10 फीट उछलकर दूर जा गिरी।चालक ने भागने के चक्कर में बच्ची पर दुबारा गाड़ी चढ़ा दी डाली। बच्ची बिल्कुल ठीक है।#Accident pic.twitter.com/ASL2P0aIcA
— Tushar Rai (@tusharcrai) June 11, 2024
यह भी पढ़ें: पुणे में एक्सीडेंट का एक और खतरनाक वीडियो! महिला को कार ने मारी टक्कर, 20 फुट दूर जाकर गिरी
इस वीडियो को Tushar Rai नाम के अकाउंट से X पर पोस्ट किया गया है। एक यूजर ने कमेंट किया कि बच्ची को इस तरह सड़क पर भागकर नहीं आना चाहिए क्योंकि ऐसे ही दुर्घटना हो जाती है। दूसरे ने लिखा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि बच्ची सुरक्षित है। तीसरे ने लिखा कि वीडियो देखकर साफ-साफ पता चल रहा है कि गलती बच्ची की है। चौथे ने लिखा कि गलती माता- पिता की भी होती है जो बच्चों को इस तरह सड़क पर छोड़ देते हैं।
यह भी पढ़ें: टोल टैक्स पर बुलडोजर से हमला करने वाले की हालत खराब, यूपी पुलिस ने कर दिया ये हाल
एक अन्य ने लिखा कि वीडियो देखकर सभी लोगों को लग रहा है कि गलती कार चालक की है जबकि इसमें बच्ची की गलती है, उसको ऐसे दौड़ना नहीं चाहिए था। एक ने लिखा कि घटना के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाना चाहिए था ना कि कार चालक के ऊपर हाथ साफ करना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि कार चालक की कोई गलती है, बच्ची अचानक आगे आ गई।